Bihar Election Exit Poll Results 2025: महागठबंधन को झटका, NDA के पक्ष में एग्जिट पोल रिजल्ट, जानें किसको कितनी मिल रही सीटें

Bihar Election Exit Poll Results 2025: महागठबंधन को झटका, NDA के पक्ष में एग्जिट पोल रिजल्ट, जानें किसको कितनी मिल रही सीटें

नई दिल्ली: आज बिहार में दूसरे चरण का मतदान की वोटिंग समाप्त हो गई है. इसके साथ ही अब एग्जिट पोल के आने का सिलसिला शुरू हो गया है. बिहार चुनाव को लेकर MARTRIZE का एग्जिट पोल के अनुसार. बिहार में NDA 147-167 सीटें मिलने का अनुमान है. महागठबंधन को 70 से 90 सीटें मिलने का अनुमान है. अन्य दलों को 2-6 सीट मिलने का अनुमान है.

CHANAKYA STRATEGIES का एग्जिट पोल के अनुसार NDA 130-138 सीट मिलने का अनुमान है, महागठबंधन को 100 से 108 सीट मिलने का अनुमान है. अन्य दलों को 3-5 सीट मिलने का अनुमान है.

पीपल्स इंसाइट के एग्जिट पोल में NDA को 133-148 सीटें मिलने का अनुमान है, महागठबंधन को 87-102 सीट मिलने का अनुमान हैं. तथा अन्य दलों को 3-6 सीटें मिलने का अनुमान है.

POLSTRAT का एग्जिट पोल में NDA 133-148 सीट मिलने का अनुमान है, महागठबंधन को 87-102 सीट मिलने का अनुमान है. वहीं अन्य दलों को 3-5 सीट मिलने का अनुमान है.

POL DIARY का एग्जिट पोल में NDA 184-209 सीट मिलने का अनुमान है, महागठबंधन को 32-49 सीट मिलने का अनुमान है. अन्य दलों को 1-5 सीट मिलने का अनुमान है.

पीपुल पल्स में NDA को 147 से 167 सीट मिलने का अनुमान है, महागठबंधन को 75-120 सीट मिलने का अनुमान है, वहीं अन्य को 2-13 सीटों का अनुमान है. 

दैनिक भास्कर के एग्जिट पोल में NDA को 145-160 सीटें मिलने का अनुमान है. वहीं महागठबंधन को 73-91 मिलने का अनुमान है और अन्य को 5-10 सीटें मिलने के संकेत हैं. 

क्या होता है एग्जिट पोल कराने का तरीका:
इसमें एजेंसियां वोट डालने के तुरंत बाद वोटर्स की राय जानती हैं मतदाताओं के विचारों का पता लगाया जाता है. और उसी के आधार पर नतीजे तैयार किए जाते हैं. ऐसे में वोटिंग से पहले वोटर्स की राय जानकर जो अनुमान लगाए जातें है उन्हें ही ओपिनियन पोल कहते हैं. और आंकड़ें बताये जाते है. लगभग सभी बड़े चैनल्स और एजेंसियां मिलकर मतदान खत्म होने के बाद एग्जिट पोल दिखाती है. और आंकड़े बताती है. इसमें बताया जाता है कि नतीजे किसके पक्ष में होंगे और किस पार्टी को कितनी सीटें मिल सकती हैं. हालांकि यह सही रूप से पता कर पाना बड़ा मुश्किल होता है. कि किसकी सरकार बनेगी या नहीं. अंतिम मुहर इसपर परिणाम की ही होती है. 

गौरतलब है कि बिहार के दूसरे चरण की 122 सीटों में से NDA में सबसे ज़्यादा बीजेपी 53 सीटों पर चुनाव लड़ी थी जबकि जेडीयू 44 सीटों पर अपने उम्मीदवार उतारे थे. वहीं हिंदुस्तान आवाम मोर्चा के प्रमुख जीतनराम मांझी कोटे की सभी 6 सीटों पर चुनाव लड़े. चिराग पासवान ने इस चरण में 15 उम्मीदवार उतारे थे.