Bihar Election Result 2025: सुबह 8 बजे से 243 सीटों पर शुरू होगी वोटों की गिनती, NDA या महागठबंधन, किसके सिर सजेगा बिहार का ताज? 

Bihar Election Result 2025: सुबह 8 बजे से 243 सीटों पर शुरू होगी वोटों की गिनती, NDA या महागठबंधन, किसके सिर सजेगा बिहार का ताज? 

पटना: बिहार विधानसभा चुनाव के नतीजे आज घोषित किए जाएंगे. सुबह 8 बजे से 243 सीटों पर वोटों की गिनती शुरू होगी. चुनाव में 15 सीटों पर बाहुबली या पारिवारिक सदस्य चुनाव लड़ रहा है. 8 बाहुबली NDA और 7 बाहुबली महागठबंधन के टिकट पर मैदान में है. इनमें अनंत सिंह-वीणा देवी के बीच मुकाबले वाली मोकामा सीट भी शामिल है. दानापुर से रीतलाल यादव, ब्रह्मपुर से हुलास पांडे, रघुनाथपुर से शहाबुद्दीन के बेटे ओसामा शहाब, वारिसलीगंज से अशोक महतो की पत्नी अनीता और लालगंज से मुन्ना शुक्ला की बेटी शिवानी मैदान में है. 

जोकीहाट से शाहनवाज आलम के सामने सरफराज आलम है. बाढ़ से कर्णवीर सिंह उर्फ लल्लू मुखिया के सामने सियाराम सिंह है. नवीनगर से चेतन आनंद के सामने आमोद चंद्रवंशी है. तरारी से विशाल प्रशांत के सामने मदन चंद्रवंशी है. नवादा से राजबल्लभ की पत्नी विभा देवी के सामने कौशल यादव है. रुपौली से बीमा भारती को टक्कर दे रहे शंकर सिंह है. एकमा में मनोरंजन सिंह के सामने श्रीकांत यादव है. कुचायकोट से अमरेंद्र कुमार को हरिनारायण सिंह टक्कर दे रहे है.

आपको बता दें कि बिहार की 243 सीटों पर सुबह 8 बजे से काउंटिंग होगी. मतगणना के लिए 38 जिलों में 46 काउंटिंग सेंटर बनाए गए है. सबसे पहले पोस्टल बैलेट की गिनती होगी. सुबह 8.30 बजे तक पोस्टल बैलेट की गिनती पूरी होगी. इसके बाद EVM खुलने के बाद से ही रुझान आने लगेंगे. 

एक राउंड में 14 EVM की गिनती, हर काउंटिंग सेंटर पर 14 टेबल लगाए. सबसे पहले बरबीघा का रिजल्ट आएगा. दोपहर 12 बजे तक 2616 कैंडिडेट्स की सीटों की तस्वीर लगभग क्लीयर हो जाएगी. इसमें नीतीश सरकार के 29 मंत्री, अनंत सिंह समेत 15 बाहुबली भी शामिल है. इस बार बिहार चुनाव में 2 फेज में 67.10% वोटिंग ‌के साथ रिकॉर्ड मतदान हुआ. वर्ष 2025 में 2020 विधानसभा चुनाव से करीब 10% ज्यादा मतदान हुआ.