राहुल गांधी की जयपुर यात्रा पर बीजेपी का तंज, कहा- राहुल ने कांग्रेस के दलित सांसद के हाथों नहीं पहनी माला

जयपुर: राज्य की बीजेपी ने राहुल गांधी की जयपुर यात्रा पर तंज कसा है. बीजेपी प्रदेश प्रवक्ता लक्ष्मीकांत भारद्वाज ने कहा कि राहुल गांधी ने भजन लाल जाटव के हाथों माला नहीं पहनी. कल राहुल गांधी जयपुर आए थे. सांसद और दलित नेता भजन लाल जाटव उनकी अगवानी करने पहुंचे थे इस दौरान भजन लाल राहुल गांधी को माला पहनाना चाहते थे लेकिन राहुल गांधी ने उनके हाथों से माला नहीं पहनी.

ये राहुल गांधी की दलित विरोधी मानसिकता को दर्शाता है. भारद्वाज के बयान उस विडियो पर आधारित है जब राहुल गांधी के जयपुर एयरपोर्ट पहुंचने पर कांग्रेस नेताओं ने स्वागत किया था. भारद्वाज ने राहुल गांधी को दलित विरोधी कहा है लेकिन वीडियो को गौर से देखे तो राहुल गांधी को नेता प्रतिपक्ष टीकाराम जूली ने फूलों का गुलदस्ता भेंट किया. 

कांग्रेस राजस्थान के सबसे बड़े दलित नेता है नेता प्रतिपक्ष टीकाराम जूली. वीडियो पर ओर गौर फरमाए तो उसमें साफ दिख रहा है कि राहुल गांधी ने केवल पूर्व  मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के हाथों ही सूत की माला पहनी थी. पीसीसी चीफ डोटासरा, नेता  प्रतिपक्ष जूली, उप नेता प्रतिपक्ष रामकेश मीना, सचेतक रफीक खान ने राहुल गांधी को बुके भेंट किया था.

भजन लाल जाटव के हाथों में भी सूत की माला थी और कांग्रेस नेता धर्मेंद्र राठौड़ के हाथों में भी लेकिन इन सभी नेताओं की मालाओं को राहुल गांधी ने हाथों में लिया. बहरहाल ये जरूर है कि बीजेपी को मुद्दा मिल गया है.