राजस्थान में BJP करेगी चुनावी शंखनाद, रण में उतरेंगे पीएम मोदी ,राजनाथ और नड्डा समेत कई दिग्गज

जयपुरः फिर एक बार मोदी सरकार. भारतीय जनता पार्टी की प्रदेश टीम इस नारे को साकार करने में जुट गई है. आज भाजपा प्रदेश पदाधिकारी की अहम बैठक में यही रणनीति बनी. केंद्रीय नेताओं के चुनाव प्रचार और प्रवास को लेकर बैठक में चर्चा रही. पदाधिकारियों ने कहा कि लोकसभा के चुनावी रण से प्रचार के लिए सर्वाधिक डिमांड प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के लिए आ रही है. बड़े राष्ट्रीय नेताओं में सबसे पहले देश के गृहमंत्री अमित शाह राजस्थान में चुनाव प्रचार का शंखनाद करते हुए नजर आएंगे.शाह 31मार्च को जयपुर संभाग में चुनाव प्रचार करेंगे. फिर गर्जना होगी पीएम नरेंद्र मोदी,रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह और बीजेपी राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा की. देखते है खास रिपोर्ट

जल्द ही राजस्थान में लोकसभा चुनाव प्रचार की रणभूमि में आपको नजर आएंगे बीजेपी के सबसे बड़े स्प्रटार प्रचारक प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी. लेकिन नरेंद्र मोदी के आगमन से पहले राजस्थान में बीजेपी के पक्ष में चुनावी शंखनाद करेंगे नरेंद्र मोदी और भारतीय जनता पार्टी के चाणक्य कहे जाने वाले देश के गृहमंत्री अमित शाह. शाह राजस्थान आ रहे हैं और मिशन 25 को पूरा करने की दिशा में पहली जनसभा करेंगे.जयपुर क्लस्टर से उनका आगाज होगा. बीजेपी के प्रदेश मुख्यालय में  हुई अहम बैठक में प्रदेश पदाधिकारियों ने केंद्रीय नेताओं के दौरे को लेकर अहम रणनीति बनाई. सह प्रभारी विजयाराहटकर, वी सतीश, चुनाव प्रबंधन समिति के संयोजक नारायण पंचारिया ने प्रदेश पदाधिकारियों और मोर्चा अध्यक्षों की बैठक ली. ओंकार सिंह लखावत,मुकेश दाधीच, जितेंद्र गोठवाल,दामोदर अग्रवाल,बाबा बालकनाथ,श्रवण सिंह बगड़ी,मुकेश पारीक समेत प्रमुख नेता बैठक में शामिल हुए. बाबा बालकनाथ ने कहा कि बीजेपी मतदाता से जुड़कर काम करती है बीजेपी, कार्यकर्ता चाहते हैं नरेंद्र मोदी तीसरी बार पीएम बनें,लोकसभा चुनावों के साथ ही अन्य कार्यक्रमों को लेकर भी काम करती है,कांग्रेस गठबंधन को लेकर कहा कि नेरेटिव सेट करने की कोशिश की जा रही है. यह सच्चाई दिख रही है कि कांग्रेस के प्रत्याशी छोड़ छोड़ कर भाग रहे हैं.

भाजपा प्रदेश मुख्यालय में हुई पदाधिकारियों की बैठक में 6 अप्रैल भाजपा स्थापना दिवस से जुड़े कार्यक्रम,घर घर महासंपर्क अभियान , केंद्रीय नेताओं के प्रवास ,शक्ति ,बूथ केंद्र पर बैठकों को लेकर विस्तृत विचार विमर्श हुआ. भारतीय जनता पार्टी की चार प्रमुख राष्ट्रीय नेताओं के दौरों को लेकर विशेष रणनीति प्रदेश भाजपा बना रही है. इनमें है प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ,गृहमंत्री अमित शाह, रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह और बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा.राजस्थान बीजेपी  के पास अलग-अलग लोकसभा सीटों से सर्वाधिक डिमांड प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के लिए सामने आई है. लेकिन नरेंद्र मोदी का सभी 25 सीटों पर जाना संभव नहीं है. ऐसे में राज्य की बीजेपी इस तरह की रणनीति बना रही है कि नरेंद्र मोदी की जनसभा और रोड शो इस तरह से डिजाइन किए जाएं की 25 सीटों पर उनके प्रचार का चुनावी संदेश जाए. फर्स्ट इंडिया के लिए योगेश शर्मा की रिपोर्ट