राजस्थान में हाड़ कंपाने वाली सर्दी का असर तेज, 21 जिलों में घने कोहरे और शीतलहर का अलर्ट जारी

जयपुरः राजस्थान में हाड़ कंपाने वाली सर्दी का असर तेज हो गया है. राजधानी जयपुर सहित अधिकतर जिलों में लगातार तीसरे दिन भी घना कोहरा देखने को मिला, कड़ाके की ठंड और शीतलहर के चलते आज भी 25 जिलों में स्कूलों की छुट्टी है. मौसम विभाग ने भी अलर्ट जारी किया है.

प्रदेश के 21 जिलों में घने कोहरे-शीतलहर का ऑरेंज और येलो अलर्ट जारी किया है. घने कोहरे और शीतलहर के प्रकोप से राजस्थान में जनजीवन बुरी तरह प्रभावित हो गया है. रात से ही सर्द हवाओं के असर के चलते गलन बढ़ी है. जिससे लोग ठिठुरते नजर आए है. बुधवार सुबह भी अधिकतर जिलों में कोहरे और बादलों की चादर छा गया है.  

दृश्यता कम होने से सड़कों पर वाहन रेंग-रेंग कर चलते दिखाई दे रहे है. कोहरे का असर ट्रेन और फ्लाइट संचालन पर भी पड़ा है. जयपुर एयरपोर्ट से जाने वाली 8 फ्लाइट प्रभावित हुई है.