दिल्ली-मुंबई एक्सप्रेस-वे पर कैंटर में आग लगने की घटना, चालक की कैबिन में जलकर हुई मौत

दिल्ली-मुंबई एक्सप्रेस-वे पर कैंटर में आग लगने की घटना, चालक की कैबिन में जलकर हुई मौत

दौसा : दौसा के लालसोट से बड़ी खबर सामने आयी है. दिल्ली-मुंबई एक्सप्रेस-वे पर कैंटर में आग लग गई. जिसमें कैंटर चालक की कैबिन में जलकर मौत हो गई है. मात्र हड्डियां और सिर के अवशेष ही नजर आ रहे हैं.

आग पर पूरी तरह काबू पाया गया है. मौके पर लालसोट विधायक रामविलास मीणा पहुंच गए हैं. घटना के बारे में पुलिस अधिकारियों से जानकारी ली है. शव को एंबुलेंस से मोर्चरी में भिजवाया गया है.