राजधानी में अब CNG और घरेलू PNG का तेजी से हो रहा विस्तार, 5 साल बाद पाइप लाइन से जुड़ जाएगा शहर का हर पंप

राजधानी में अब CNG और घरेलू PNG का तेजी से हो रहा विस्तार, 5 साल बाद पाइप लाइन से जुड़ जाएगा शहर का हर पंप

जयपुरः राजधानी में अब CNG और घरेलू PNG का तेजी से विस्तार हो रहा है. अभी तक CNG झोटवाड़ा से CNG सप्लाई की जा रही है. झोटवाड़ा से टैंकरों से पंपों पर वाहनों में उपयोग आने वाली CNG आ रही है. लेकिन 5 साल बाद सीधे पाइप लाइन से शहर का हर CNG पंप जुड़ जाएगा.घरों में यूज होने वाली LPG की जगह लोग घरेलू PNG यूज करते दिखेंगे. 

टोरेंट कंपनी का 2029 तक पूरे शहर में पीएनजी पाइप लाइन पहुंचाने का टारगेट है. वर्तमान में जोबनेर में सिटी गेट स्टेशन से शहर में CNG-PNG सप्लाई हो रही है. कंपनी का मार्च 2025 तक शहर में 5 हजार घरेलू PNG कनेक्शन देने का टारगेट है. वर्तमान में शहर के महेंद्रा सेज, जयसिंहपुरा, पत्रकार कॉलोनी, सिरसी रोड, कालवाड़ रोड, पांच्यावाला और विद्याधर नगर में करीब 8 हजार घरों में पाइप लाइन के जरिए घरेलू PNG सप्लाई की जा रही है.