मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने किया बड़ा ऐलान, कहा-अटल काव्य स्मारक का मानसरोवर सिटी पार्क में होगा निर्माण

मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने किया बड़ा ऐलान, कहा-अटल काव्य स्मारक का मानसरोवर सिटी पार्क में होगा निर्माण

जयपुर: भारत रत्न पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी की जयंती पर भाजपा कार्यकर्ताओं की ओर से सिटी पार्क, मानसरोवर में कार्यक्रम आयोजित किया गया. इस मौके पर कार्यक्रम में मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने घोषणा करते हुए कहा कि मानसरोवर स्थित सिटी पार्क में अटल काव्य स्मारक का निर्माण होगा.  इसमें ई-लाइब्रेरी, पुस्तकालय की सुविधा होगी. इसके लिए इस पर 30 करोड़ रुपए खर्च किए जाएंगे. जयपुर में अटल लोकतंत्र उपवन का भी निर्माण करेंगे. 'जयपुर में स्थान देखकर उसका निर्माण होगा.

कार्यक्रम में सीएम भजनलाल शर्मा ने सांगानेर की जनता से कहा कि आप चिंता मत करिए, चिंता करने की आवश्यकता नहीं है. आप का ये भाई हमेशा आपके साथ खड़ा है. मैं आपसे एक ही बात करना चाहता हूं. हम सभी मिलकर जो हमारे नेतृत्व में, हमारी पार्टी ने हमसे जो अपेक्षा की है. राजस्थान को विकसित राजस्थान बनाने की. उत्कृष्ट राजस्थान बनाने की. इसमें आपका साथ जरूरी है. मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने कांग्रेस पर निशाना साधा है. कांग्रेस के लोग ट्वीट करते हैं. अरे मैदान में आए और इसका जवाब दे दीजिए. 2 साल बनाम 5 साल. इसका जवाब दे दीजिए, किसके पास जवाब है. इस दौरान 2 साल बेमिसाल के नारे लगे. कार्यकर्ताओं ने जमकर नारेबाजी की. 

कार्यक्रम में मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने बड़ा ऐलान करते हुए कहा कि अटल काव्य स्मारक का निर्माण होगा. मानसरोवर सिटी पार्क में इसका निर्माण होगा. इसमें 30 करोड़ रुपए खर्च किए जाएंगे. यहां के युवाओं को काम आए, इसके लिए काम होगा. ई-लाइब्रेरी और पुस्तकालय की इसमें सुविधा होगी. अटल लोकतंत्र उपवन भी हम जयपुर में बनाएंगे. जयपुर में इसके लिए जगह देखी जा रही है. अटल जी की 101वीं जयंती पर मुख्यमंत्री ने यह घोषणा की.

मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने कहा कि अटल बिहारी वाजपेयी ने देश की सेवा की. विरोधियों को भी अटलजी ने अपना बना लिया. उनके बारे में कोई विरोधी टिप्पणी नहीं करता था. अजाद भारत में सुशासन को जनता तक पहुंचाया. उनकी कहानी अपने आप में निराली है. सरलता और मधुरता के साथ जन जन के प्रिय थे. मतभेद होने पर भी मनभेद नहीं रखने की सीख दी. राष्ट्र को आगे बढ़ाने की नींव रखी. प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना से गांवों को शहरों से जोड़ा.