जयपुरः राजधानी में गौ महाकुंभ-2025 का आयोजन हुआ. देवरहा बाबा गौ सेवा समिति की ओर से आयोजन किया गया. जहां मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा संबोधित करते हुए कहा कि गौ संवर्धन देश की संस्कृति से जुड़ा हुआ बड़ा और पुनीत कार्य है. गौ माता सनातन संस्कृति की आत्मा है.
गोधूलि के मुहूर्त को विवाह संस्कार में सबसे उत्तम माना जाता है. गौमाता के लिए हमारी जो भावना है, वैसा साकार रूप उन्हें नहीं दिया जा रहा है. हमें गौ संरक्षण, गौ संवर्धन के लिए तन, मन धन से जुटना होगा. गौ माता का स्थान मां के बराबर है. हमारे लिए गाय का दूध औषधि है.
जहां गौ माता की पूजा होती है, वहां समृद्धि और संस्कार दोनों होते हैं. मेरे जीवन में गाय माता का अहम स्थान है. गौमाता जीवन में उन्नति लाती है, कष्टों को हरती है. हमारी सरकार ने गौमाता और किसानों के कल्याण के लिए अभूतपूर्व काम किए.