राजस्थान विधानसभा उपचुनाव को लेकर कांग्रेस के स्टार प्रचारक घोषित, गहलोत, रंधावा, डोटासरा समेत इन दिग्गजों का नाम लिस्ट में शामिल

राजस्थान विधानसभा उपचुनाव को लेकर कांग्रेस के स्टार प्रचारक घोषित, गहलोत, रंधावा, डोटासरा समेत इन दिग्गजों का नाम लिस्ट में शामिल

जयपुर: राजस्थान विधानसभा उपचुनाव को लेकर कांग्रेस के स्टार प्रचारक घोषित किए गए है. कांग्रेस ने उप चुनाव के लिए स्टार प्रचारक की लिस्ट जारी की है. इस सूची में अशोक गहलोत, सुखजिंदर सिंह रंधावा, गोविंद सिंह डोटासरा, टीकाराम जूली, सचिन पायलट, जितेंद्र सिंह, चिरंजीव राव, ऋतिक मकवाना, पूनम पासवान,डॉ.सीपी जोशी, डॉ.रघु शर्मा, हरीश चौधरी, धीरज गुर्जर का नाम शामिल हैं.

इस सूची में दानिश अबरार, दिव्या मदेरणा, रामलाल जाट, बृजेंद्र ओला,  अशोक चांदना, अर्जुन बामनिया, हरिमोहन शर्मा, राहुल कस्वां, हरीश मीना, मुरारीलाल मीणा, नीरज डांगी, कुलदीप इंदौरा, भजनलाल जाटव,संजना जाटव, उम्मेदाराम बेनीवाल, रामकेश मीणा, रफीक खान, उदयलाल आंजना,गोविंदराम मेघवाल, प्रमोद जैन भाया, प्रताप सिंह खाचरियावास, मांगीलाल गरासिया, सुखराम बिश्नोई, मनोज मेघवाल,रोहित बोहरा,हाकम अली और पूसाराम गोदारा को स्टार प्रचारक बनाया है.

आपको बता दें कि राजस्थान में 7 सीटों पर उपचुनाव की चुनावी बिसात बिछ गई है. 7 विधानसभा सीटों पर 94 प्रत्याशियों ने नामांकन दाखिल किए है. सबसे ज्यादा दौसा विधानसभा सीट से 21 प्रत्याशियों ने पर्चा भरा है. सबसे कम सलूंबर सीट पर 7 प्रत्याशियों ने नामांकन दाखिल किया. अब 28 अक्टूबर तक प्रत्याशियों के नामांकन पत्रों की जांच होगी. इसके बाद 30 अक्टूबर तक नामांकन वापसी का समय रहेगा.

कल आखिरी दिन BJP, कांग्रेस, RLP, BAP प्रत्याशियों ने नामांकन भरे है. टिकट वितरण के बाद उपजी नाराजगी को भाजपा ने दूर कर ली. जबकी कांग्रेस में बगावत का सिलसिला नहीं थम रहा. देवली-उनियारा सीट से कांग्रेस के नरेश मीना ने निर्दलीय पर्चा भरा. सलूंबर में रेशमा मीना के नामांकन से कांग्रेस नेता रघुवीर मीना दूर रहे. झुंझुनूं में पूर्व IAS अशफाक हुसैन, पूर्व मंत्री राजेंद्र गुढ़ा भी चुनाव मैदान में है. उधर खींवसर सीट पर कांग्रेस नेता दुर्गसिंह ने बीजेपी का दामन थामा. हालांकि भाजपा से दावेदारी करने वाले भागीरथ डूडी RLP में शामिल हुए.