VIDEO: प्रचारकों के मुकाबले में अब कांग्रेस उतारेगी विचारक मैदान में, सेवादल राजस्थान में लगाएगी विशेष ट्रेनिंग कैंप, देखिए ये खास रिपोर्ट

जयपुर: कांग्रेस सेवादल अब संघ के प्रचारकों के मुकाबले में विचारकों की फौज खड़ी करेगा. इसके लिए सेवादल तमाम जिलों में अगले दो माह तक विशेष ट्रेनिंग कैंप लगाएगा. इन कैंपों में सेवादल प्रशिक्षण के जरिए श्वेत सैनिक तैयार करेगा. बाद में ये सैनिक गांव और शहरों में आमजन से संवाद करते हुए कांग्रेस की सोच औऱ विचारधारा के प्रचार-प्रसार का काम करेंगे.

कांग्रेस की रीति-नीति,विचारधारा औऱ देश के विकास में उसके योगदान का पाठ पढाने के लिए सेवादल एक बार फिर ट्रेनिंग कैंप का आयोजन कर रही है. हर जिले में सेवादल इन तीन दिवसीय ट्रेनिंग कैंप का आयोजन करेगी.11 अगस्त से बांसवाड़ा से ट्रेनिंग कैंप का आगाज हो चुका है. अगले दो माह तक यानि 11 अक्टूबर तक ये शिविर लगाए जाएंगे.

-प्रचारकों के मुकाबले कांग्रेस उतारेगी विचारों की फौज
-विशेष ट्रेनिंग कैंप के जरिए सेवादल तैयार करेगी 20 हजार श्वेत सैनिक
-11 अक्टूबर तक सभी जिलों में लगेंगे 3 दिवसीय ट्रेनिंग कैंप
 -कांग्रेस की रीति नीति,इतिहास,कल्चर और आजादी में योगदान की देंगे ट्रेनिंग
-वोटर लिस्ट गड़बड़ी जैसे ज्वलंत अन्य मुद्दों पर भी होगी चर्चा
-उसके बाद श्वेत सैनिक गांवों और शहरों में आमजन से करेंगे संवाद

सेवादल ने सबसे पहले रणनीति के तहत ट्रेनिंग कैंप के लिए आदिवास अंचल को इसके लिए चुना है. पहले कैंप का आगाज बांसवाड़ा से हो चुका है. इन शिविरों में संगठन के राष्ट्रीय प्रशिक्षक औऱ कांग्रेस आइडियोलॉजी से जुड़े बुद्धिजीवी लोग ट्रेनिंग देंगे. सेवादल प्रदेशाध्यक्ष हेम सिंह शेखावत ने कहा कि प्रचारक तो संघ तैयार करती है जो अपने स्वार्थ के लिए काम करते हैं. हम तो विचारक तैयार करेंगे जो सच्चाई औऱ अच्छे विचारों के प्रसार का काम करेंगे.

आपको बता दे कि सेवादल की स्थापना के शुरुआत में महात्मा गांधी ने श्वेत सैनिकों तिरंगा और राष्ट्र बचाने की अहम जिम्मेदारी दी थी. लेकिन बाद में संगठन की उपेक्षा की चलते श्वेत सैनिक तैयार करने पर ब्रेक लग गए. लेकिन अब हाईकमान के निर्देश पर फिर संगठन ने यह प्रयोग शुरु किया है. अब देखते है कि दो माह कैंप के जरिए तैयार होने वाली यह फौज किस तरह पार्टी के लिए कामयाब साबित होती है.