VIDEO: एक्शन मोड में कांग्रेस का वॉर रूम, 7 विधानसभा उप चुनाव की हो रही पूरी मॉनिटरिंग, देखिए ये खास रिपोर्ट

जयपुर:  राजस्थान की सात विधानसभा सीटों के उपचुनाव में जहां कांग्रेस के प्रत्याक्षी अपने क्षेत्रों में दखमख लगाए हुए हैं, वहीं जयपुर में प्रदेश कांग्रेस कमेटी ने पूरे चुनाव के संचालन के लिए प्रदेश स्तरीय वॉर रूम का गठन किया है. नामांकन की मिया खत्म होते ही कांग्रेस का वॉर रूम पूरी तरह से एक्शन में आ गया है. पीसीसी अध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा के निर्देश में यह वॉर रूम 24X7 की तर्ज पर काम कर रहा है. 

राजस्थान के सात विधानसभा क्षेत्रों में जहां कांग्रेस की टीम मैदान पर मुकाबला करनी में जुटी है, तो एक जगह ऐसी भी है, जहां पर बंद कमरे में राजनीतिक चौसर बिछाकर रणनीतिक चाल चली जाती है. यहां पर चुनिंदा कांग्रेसी नेताओं के अलावा किसी को आने की इजाजत नहीं है. हम बात कर रहे हें प्रदेश कांग्रेस के सेंट्रल वॉर रूम की. अस्पताल रोड स्थित प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा के सरकारी निवास के पास ही यह वॉर रूम है, जहां पर डोटासरा के निर्देश पर जसवंत गुर्जर के नेतृत्व में गठित विशेष टीम पूरे चुनाव का संचालन देख रही है.

अब पूरी तरह एक्शन मोड में आ गया कांग्रेस का वॉर रूम:
-गोविंद डोटासरा के निर्देशन में 24 घंटे काम कर रहा वॉर रूम
-सात विधानसभा उपचुनाव चुनाव की हो रही पूरी मॉनिटरिंग
-बूथ, मंडल व ब्लॉक स्तर तक किया माइक्रो मैनेजमेंट
-पीसीसी महासचिव जसवंत गुर्जर के नेतृत्व में चल रहा वॉर रूम
-राजेंद्र यादव, रघुवीर सिंह व राहुल भाकर भी संभाल रहे जिम्मेदारी
-सतवीर अलोरिया व पुष्पेंद्र मीणा भी वॉर रूम की टीम में शामिल
-प्रत्याशी व स्थानीय टीम के लगातार संपर्क में रहता वॉर रूम
-चुनाव प्रचार से लेकर बूथ मैनेजमेंट का काम देखा रहा वॉर रूम से
-प्रमुख नेताओं की सभाएं कराने का जिम्मा भी इस टीम के पास
-सोशल मीडिया सहित अन्य प्रमुख मुद्दों पर भी की जा रही प्लानिंग

जयपुर में चल रहा है प्रदेश कांग्रेस का सेंट्रल वॉर रूम:
-सातों विधानसभा क्षेत्र में भी वॉर रूम में किया गठन
-चौरासी में राहुल खान को दिया पीसीसी ने जिम्मा
-झुंझुनूं में मनीष मक्कासर व दौसा में सुरेंद्र लांबा प्रभारी
-खींवसर में विशाल जांगिड़ व रामगढ़ में सुनील पारवानी को जिम्मेदारी
-सलूंबर में राजसिंह झाला को बनाया वॉर रूम का प्रभारी