जयपुर : खांसी की दवा से 'साइड इफेक्ट' बढ़ रहा है. भरतपुर के बयाना और श्रीमाधोपुर के बाद जयपुर में प्रकरण सामने आया है. मानसरोवर स्थित साकेत अस्पताल में 2 साल की बच्ची को भर्ती कराया गया.
बेहोशी की हालत में बच्ची को अस्पताल लाया गया था. फिलहाल बच्ची की स्थिति स्थिर है. परिजनों के मुताबिक बच्ची को सरकारी सप्लाई की डेक्सट्रोमेथॉरफन हाइड्रोब्रोमाइड सिरप दी गई थी.
जिसके बाद अचानक बच्ची की तबीयत बिगड़ गई तो परिजन अस्पताल लेकर आए. उधर, इस पूरे मामले में प्रदेशभर में दवा आपूर्तिकर्ता एजेंसी RMSCL में खलबली मची हुई है.
RMSCL ने सभी मेडिकल कॉलेज औषधि प्रभारी और जिला औषधि भंडार गृह को पत्र लिखा है. तत्काल प्रभाव से M/S KAYSONS PHARMA के 21 बेच की सप्लाई को होल्ड किया जाए. इसके साथ ही संबंधित दवा के फील्ड में मौजूद बेच की जांच के लिए सैंपल उठाए गए हैं.