गैर-बासमती चावल के निर्यात से पाबंदी हटाने का फैसला, न्यूनतम निर्यात मूल्य 490 डॉलर प्रति टन तय

गैर-बासमती चावल के निर्यात से पाबंदी हटाने का फैसला, न्यूनतम निर्यात मूल्य 490 डॉलर प्रति टन तय

नई दिल्लीः गैर-बासमती चावल के निर्यात से पाबंदी हटाने का फैसला लिया गया है. न्यूनतम निर्यात मूल्य (MEP) 490 डॉलर प्रति टन तय किया गया है. जबकि एक दिन पहले एक्सपोर्ट ड्यूटी 10% से बढ़ाकर 20% की गई थी. 

इस बार चावल का उत्पादन पिछले वर्ष से 1.5% ज्यादा हुआ है. 2023-24 में 137.82 मिलिटन टन चावल उत्पादन का अनुमान है. रिकॉर्ड उत्पादन के मद्देनजर चावल के निर्यात की अनुमति दी गई है.  

बता दें कि पिछले एक वर्ष से गैर-बासमती चावल के निर्यात पर पाबंदी थी. सफेद चावल के निर्यात पर 20 जुलाई 2023 से प्रतिबंध लगा दिया गया था. जिसे अब हटाया गया है. 

इस समय देश में सरकारी गोदामों में चावल का भंडार पर्याप्त मात्रा में है. यही कारण है कि खुदरा कीमतें भी नियंत्रण में हैं ऐसे में सरकार ने गैर-बासमती सफेद चावल को निर्यात शुल्क से छूट देने का फैसला किया है.