जयपुर: उपमुख्यमंत्री दीया कुमारी ने कहा कि स्वच्छता से ही पर्यटन बढ़ेगा. पर्यटक तभी आकर्षित होंगे जब स्थल स्वच्छ होंगे. लोकल फॉर वोकल को भी बताया आत्मनिर्भर भारत की राह बताते हुए कहा कि स्वच्छता से पर्यटन को नई ऊंचाइयां मिलेगी.
जनभागीदारी को सफलता की कुंजी बताया. जनता से अपील–स्वच्छता को दिनचर्या का हिस्सा बनाएं. जंतर मंतर की सफाई में शामिल होकर अनुभव साझा किया. दीया कुमारी ने कहा कि परिवेश की चिंता करना देश की प्रगति में योगदान है.
सेवा पखवाड़े के तहत जंतर मंतर पर स्वच्छता अभियान हुआ. उपमुख्यमंत्री दीया कुमारी ने अभियान में सहभागिता की. उन्होंने पर्यटकों और आमजन को स्वच्छता का संदेश दिया. उपमुख्यमंत्री दीया कुमारी ने कहा कि स्वच्छ भारत मिशन अब जनआंदोलन बन चुका है.
प्लास्टिक मुक्त भारत की पहल को समय की जरूरत बताया. पर्यटन विभाग ने अभियान का सफल आयोजन किया. अधिकारी, कर्मचारी और आमजन ने भी बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया. ऐतिहासिक धरोहर की सफाई कर अनुकरणीय संदेश दिया.