जयपुर: राजस्थान विधानसभा अध्यक्ष वासुदेव देवनानी का बयान सामने आया है. वासुदेव देवनानी ने 31 जनवरी से शुरू हो रहे बजट सत्र को लेकर बयान दिया. देवनानी ने कहा कि हमारा प्रयास सर्वाधिक सदस्यों को सदन में बोलने का मौका मिले.
अभी तक 15वीं विधानसभा के सर्वाधिक प्रश्नों के जवाब मिले. पौने पांच हजार पेंडिंग सवालों में से करीब 4 हजार सवालों के जवाब मिले. 16 वीं विधानसभा के प्रश्नों के जवाब भी समय पर मिलने लगे है.
#Jaipur: विधानसभा अध्यक्ष वासुदेव देवनानी का बयान
— First India News (@1stIndiaNews) January 16, 2025
31 जनवरी से शुरू हो रहे बजट सत्र को लेकर बोले देवनानी, "हमारा प्रयास सर्वाधिक सदस्यों को मिले सदन में बोलने का मौका...#RajasthanWithFirstIndia @VasudevDevnani @RajAssembly @DineshKasana15 pic.twitter.com/NPKJmQEYxm
10 हजार सवालों में से 85 प्रतिशत सवालों के जवाब आ गए. शेष सवालों के लिए अभी मैंने 20 जनवरी का समय दे रखा है. तब तक 5 से 10 फीसदी सवालों के और जवाब आ जाएंगे.