31 जनवरी से शुरू हो रहे बजट सत्र को लेकर बोले देवनानी, हमारा प्रयास सर्वाधिक सदस्यों को मिले सदन में बोलने का मौका

31 जनवरी से शुरू हो रहे बजट सत्र को लेकर बोले देवनानी, हमारा प्रयास सर्वाधिक सदस्यों को मिले सदन में बोलने का मौका

जयपुर: राजस्थान विधानसभा अध्यक्ष वासुदेव देवनानी का बयान सामने आया है. वासुदेव देवनानी ने 31 जनवरी से शुरू हो रहे बजट सत्र को लेकर बयान दिया. देवनानी ने कहा कि हमारा प्रयास सर्वाधिक सदस्यों को सदन में बोलने का मौका मिले. 

अभी तक 15वीं विधानसभा के सर्वाधिक प्रश्नों के जवाब मिले. पौने पांच हजार पेंडिंग सवालों में से करीब 4 हजार सवालों के जवाब मिले. 16 वीं विधानसभा के प्रश्नों के जवाब भी समय पर मिलने लगे है. 

10 हजार सवालों में से 85 प्रतिशत सवालों के जवाब आ गए. शेष सवालों के लिए अभी मैंने 20 जनवरी का समय दे रखा है. तब तक 5 से 10 फीसदी सवालों के और जवाब आ जाएंगे.