जयपुरः देश-प्रदेश में दीपावली की रौनक छा गई है. गुलाबी नगरी के बाजार दुल्हन की तरह सज गए है. कल धनतेरस के साथ 5 दिवसीय दीपोत्सव का आगाज हो गया है. इस बार धनतेरस का ज्योतिषीय दृष्टि से बेहद खास रही है. ब्रह्म योग और बुधादित्य योग का शुभ संयोग बन रहा है.
ऐसे में धनतेरस पर कल बाजारों में जमकर खरीदारी हुई. मॉल-शोरूम्स-दुकानों तक खरीदारों की सुबह से भारी भीड़ रही. पिछले साल से 25% बढ़ी,कुल कारोबार दशकों में सर्वाधिक है. ऑटोमोबाइल में 34 साल का रिकॉर्ड टूटा है. इलेक्ट्रॉनिक्स की भी बंपर डिमांड है. GST सुधारों से त्योहारी बिक्री-निर्यात में भारी बढ़ोतरी हुई है. GST दरें घटने से 54 में से 30 वस्तुएं में तो उम्मीद से ज्यादा सस्ती हुई है.