दीपोत्सव पर हादसों का खलल, आतिशबाजी के दौरान 200 से ज्यादा लोग झुलसकर पहुंचे अस्पताल

दीपोत्सव पर हादसों का खलल, आतिशबाजी के दौरान 200 से ज्यादा लोग झुलसकर पहुंचे अस्पताल

जयपुरः दीपोत्सव पर हादसों का खलल रही. पिछले 24 घंटे में जयपुर समेत अन्य शहरों में कई हादसे हुए. आतिशबाजी के दौरान 200 से ज्यादा लोग झुलसकर अस्पताल पहुंचे. SMS समेत विभिन्न अस्पतालों में घायलों ने प्राथमिक उपचार लिया. इस दौरान कुछ बच्चे आंख में बारूद जाने के चलते चोटिल हुए. अकेले SMS की बात की जाए तो ट्रोमा सेंटर में दो दिन में 500 से अधिक मरीज पहुंचे. 

इसमें से 8 लोगों की मौत, 100 से अधिक मरीजों को भर्ती किया गया है. इसके अलावा मुख्य इमरजेंसी में कल OPD में 14 मरीज आए, इनमें से बर्न के दो, EYE के 12 केस, तीन मरीजों को भर्ती किया गया. जबकि 21 अक्टूबर को OPD में 99 मरीज आए. इनमें से बर्न के 56, EYE के 46 केस, 20 को भर्ती किया गया.