तिब्‍बत में भूकंप ने मचाई तबाही, 32 लोगों की मौत, 38 घायल, रिक्टर स्केल पर 7.1 रही तीव्रता 

तिब्‍बत में भूकंप ने मचाई तबाही, 32 लोगों की मौत, 38 घायल, रिक्टर स्केल पर 7.1 रही तीव्रता 

नई दिल्ली: तिब्‍बत में भूकंप ने तबाही मचाई है. तेज भूकंप से 32 लोगों की मौत हो गई, जबकि 38 लोग घायल हो गए. भूकंप के बाद तिब्बत में रेस्क्यू ऑपरेशन जारी है. लोगों को सुरक्षित स्थान पर भेजा जा रहा है. 

वहीं नेपाल में भूकंप के चलते अब तक 9 लोगों की मौत हो गई. चीन और नेपाल बॉर्डर भूकंप का केन्द्र बताया जा रहा है.भूकंप की तीव्रता रिक्टर स्केल पर 7.1 रही. भूकंप के झटकों से भारत में भी लोग सहमे. चीन, बांग्‍लादेश में भी भूकंप का असर देखने को मिला.

आपको बता दें कि आज सुबह नेपाल, भारत, चीन और बांग्लादेश में भूकंप के झटके आये. नेपाल में 7.1 तीव्रता के भूकंप के झटके आये. भूकंप का केन्द्र नेपाल था. नेपाल के उत्तर-पूर्व में लोबुचे में भूकंप का केन्द्र था.

भारत के कई राज्यों में भूकंप के झटके महसूस किए गए. सुबह 6.38 बजे भूकंप के झटके महसूस किए गए. बिहार-पश्चिम बंगाल में भूकंप के तेज झटकों से लोग घरों के बाहर निकले.दिल्ली-NCR सहित उत्तर भारत के कई राज्यों में भी भूकंप के हल्के झटके आये.