नई दिल्ली: गेहूं की कीमत पर ब्रेक लगाने की कवायद जारी है. गेहूं की कीमतें थामने के लिए केंद्र थोक विक्रेताओं को गेहूं बेचेगा. अगले माह से आटा मिलर्स और बिस्किट निर्माताओं को गेहूं बेचा जाएगा.
अपने भंडार से 23,250 रुपये प्रति टन पर गेहूं बेचने की मंजूरी दी गई है. मौजूदा खुले बाजार की कीमतों से करीब 12% दर सस्ती है. भीषण गर्मी से 2022 और 2023 में गेहूं की फसल को नुकसान हुआ था. इससे गेहूं की कीमत एक साल में 6 फीसदी तक बढ़ गई हैं.
गेहूं की कीमत पर ब्रेक लगाने की कवायद
— First India News (@1stIndiaNews) July 11, 2024
कीमतें थामने के लिए थोक विक्रेताओं को गेहूं बेचेगा केंद्र, अगले माह से आटा मिलर्स और बिस्किट निर्माताओं को गेहूं बेचा जाएगा...#FirstIndiaNews @mygovindia pic.twitter.com/mWuNQ05x0Y