गेहूं की कीमत पर ब्रेक लगाने की कवायद जारी, अगले माह से आटा मिलर्स और बिस्किट निर्माताओं को बेचा जाएगा गेहूं

गेहूं की कीमत पर ब्रेक लगाने की कवायद जारी, अगले माह से आटा मिलर्स और बिस्किट निर्माताओं को बेचा जाएगा गेहूं

नई दिल्ली: गेहूं की कीमत पर ब्रेक लगाने की कवायद जारी है. गेहूं की कीमतें थामने के लिए केंद्र थोक विक्रेताओं को गेहूं बेचेगा. अगले माह से आटा मिलर्स और बिस्किट निर्माताओं को गेहूं बेचा जाएगा.

अपने भंडार से 23,250 रुपये प्रति टन पर गेहूं बेचने की मंजूरी दी गई है. मौजूदा खुले बाजार की कीमतों से करीब 12% दर सस्ती है. भीषण गर्मी से 2022 और 2023 में गेहूं की फसल को नुकसान हुआ था. इससे गेहूं की कीमत एक साल में 6 फीसदी तक बढ़ गई हैं.