राजस्थान में 7 सीटों पर उपचुनाव की बिछी चुनावी बिसात, 94 प्रत्याशियों ने किए नामांकन दाखिल

राजस्थान में 7 सीटों पर उपचुनाव की बिछी चुनावी बिसात, 94 प्रत्याशियों ने किए नामांकन दाखिल

जयपुर: राजस्थान में 7 सीटों पर उपचुनाव की चुनावी बिसात बिछ गई है. 7 विधानसभा सीटों पर 94 प्रत्याशियों ने नामांकन दाखिल किए है. सबसे ज्यादा दौसा विधानसभा सीट से 21 प्रत्याशियों ने पर्चा भरा है. सबसे कम सलूंबर सीट पर 7 प्रत्याशियों ने नामांकन दाखिल किया. 

अब 28 अक्टूबर तक प्रत्याशियों के नामांकन पत्रों की जांच होगी. इसके बाद 30 अक्टूबर तक नामांकन वापसी का समय रहेगा. कल आखिरी दिन BJP, कांग्रेस, RLP, BAP प्रत्याशियों ने नामांकन भरे है. टिकट वितरण के बाद उपजी नाराजगी को भाजपा ने दूर कर ली. जबकी कांग्रेस में बगावत का सिलसिला नहीं थम रहा. 

देवली-उनियारा सीट से कांग्रेस के नरेश मीना ने निर्दलीय पर्चा भरा. सलूंबर में रेशमा मीना के नामांकन से कांग्रेस नेता रघुवीर मीना दूर रहे. झुंझुनूं में पूर्व IAS अशफाक हुसैन, पूर्व मंत्री राजेंद्र गुढ़ा भी चुनाव मैदान में है. उधर खींवसर सीट पर कांग्रेस नेता दुर्गसिंह ने बीजेपी का दामन थामा. हालांकि भाजपा से दावेदारी करने वाले भागीरथ डूडी RLP में शामिल हुए.