जयपुर: राजस्थान के किसानों से जुड़ी इस वक्त की बड़ी खबर सामने आ रही है. हाल ही में हुई मावठ से राजस्थान के किसानों के चेहरे खिले हुए हैं, लेकिन मौसम के बदलते मिज़ाज ने उनकी चिंता भी बढ़ा दी है. मौसम विभाग की मानें तो आगामी दिनों में पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय रह सकता है, जिसका असर रबी फसलों पर मिलाजुला रहने की संभावना है.
शेखावाटी सहित प्रदेश के कई इलाकों में हुई मावठ से किसानों को बड़ी राहत मिली है. इस बारिश से गेहूं, चना और सरसों की फसलों को खासा फायदा हुआ है. इसके साथ ही सब्जियों की फसलों के लिए भी यह बारिश संजीवनी साबित हो सकती है, जिससे पैदावार बेहतर होने की उम्मीद जताई जा रही है.
हालांकि, दूसरी ओर ओलावृष्टि की आशंका ने किसानों की चिंता बढ़ा दी है. जिन क्षेत्रों में ओलावृष्टि होती है, वहां सरसों की खड़ी फसल को भारी नुकसान पहुंच सकता है. खासकर सरसों की फलियों पर ओलों का असर पड़ने से पूरी फसल बर्बाद होने का खतरा बना हुआ है.
वहीं, ओलावृष्टि से सब्जियों को भी जमकर नुकसान होने की संभावना है. खेतों में खड़ी सब्जियां खराब होने से बाजार में उनकी आवक घट सकती है, जिसका सीधा असर दामों पर पड़ेगा और सब्जियों के भाव बढ़ सकते हैं. कुल मिलाकर, मावठ ने जहां किसानों को राहत दी है, वहीं ओलावृष्टि की आशंका ने उनकी मुश्किलें भी बढ़ा दी हैं. अब किसानों की नजर मौसम की अगली चेतावनी पर टिकी हुई है.