Union Budget 2025: वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने पेश किया बजट, प्रतिक्रिया आईं सामने, जानिए किसने क्या कहा?

Union Budget 2025: वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने पेश किया बजट, प्रतिक्रिया आईं सामने, जानिए किसने क्या कहा?

नई दिल्ली: वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने आज बजट पेश किया. बजट पर प्रतिक्रियाएं आनी शुरू हो गई है. प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने संसद में निर्मला सीतारमण को बधाई देते हुए कहा कि आपने बहुत अच्छा बजट पेश किया. आपकी हर कोई तारीफ कर रहा है. बजट पर गृह मंत्री अमित शाह का बयान सामने आया है. बजट सरकार की दूरदर्शिता का ब्लूप्रिंट बताया.बजट आत्मनिर्भर भारत का रोडमैप है. 

विकसित भारत के संकल्प को पूरा करने की दिशा में एक शानदार बजट:

रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने अपनी पोस्ट में लिखा है कि मैं वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण को बधाई देता हूं. जिन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी के विकसित भारत के संकल्प को पूरा करने की दिशा में एक शानदार बजट पेश किया है. यह बजट, युवा, गरीब, किसान, नारी के साथ-साथ समाज के सभी वर्गों और क्षेत्रों के विकास को बढ़ावा देने वाला है. खासकर मिडिल क्लास के योगदान का ध्यान रखते हुए करते हुए यह बजट अभूतपूर्व तोहफा लेकर आया है. बारह लाख रुपए तक की वार्षिक आय पर आयकर से राहत दिए जाने के निर्णय का मैं हृदयतल से स्वागत करता हूं. मैं पुनः प्रधानमंत्री को और वित्त मंत्री को इस  ऐतिहासिक बजट  के लिए बधाई देता हूं. बजट पर रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह का बयान सामने आया है. राजनाथ सिंह ने कहा कि सेना को आत्मनिर्भर बनाना सरकार का लक्ष्य है. सेना को आधुनिक बनाने पर सरकार जोर है. 3 लाख 11 करोड़ से ज्यादा का रक्षा बजट है. 

विकसित भारत निर्माण के संकल्प की प्रतिबद्धता का प्रतीक:

केंद्रीय कैबिनेट मंत्री जेपी नड्डा ने अपनी पोस्ट में लिखा है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में NDA सरकार का आम बजट सर्वजनहिताय एवं सर्वजन सुखाय के साथ ही विकसित भारत निर्माण के संकल्प की प्रतिबद्धता का प्रतीक है. यह आम बजट सशक्त, समृद्ध और आत्मनिर्भर भारत के नवनिर्माण को दिशा प्रदान करेगा. इसमें महिला, मजदूर, गरीब, किसान, युवा, व्यापारी, कृषि, मध्यमवर्गीय परिवारों को आर्थिक राहत, बेहतर स्वास्थ्य सुविधाएं, उद्योग, निवेश और निर्यात समेत सभी क्षेत्रों का विशेष ध्यान रखा गया है. मैं विकसित भारत की संकल्पना को चरितार्थ करते इस बजट के लिए प्रधानमंत्री मोदी का आभार प्रकट करता हूं. और वित्तमंत्री निर्मला सीतारमण एवं उनकी पूरी टीम को हार्दिक बधाई देता हूं.

केंद्र की मोदी सरकार की दूरदर्शिता का ब्लूप्रिंट:

झारखण्ड के पूर्व CM चंपाई सोरेन की बजट पर प्रतिक्रिया सामने आई है. चंपाई सोरेन ने कहा कि यह सर्वांगीण, सर्वस्पर्शी और समावेशी बजट है. आत्मनिर्भर भारत के निर्माण की दिशा में ब्लूप्रिंट है. केंद्र की मोदी सरकार की दूरदर्शिता का ब्लूप्रिंट है. चंपाई सोरेन ने कहा कि यह बजट जीवन-स्तर को बेहतर बनाने का प्रयास करेगा. इसमें किसानों,छोटे कारोबारियों की आय बढ़ाने पर विशेष ध्यान दिया गया. इनकम टैक्स पर मिली राहत मिडिल क्लास के लिए एक तोहफा है. चंपाई सोरेन ने कहा कि कैंसर, जीवनरक्षक दवाइयों,मेडिकल उपकरणों की कीमतों में कमी सराहनीय है. PM रिसर्च फेलोशिप,IIT,NEET में बढ़ रही सीटों से संख्या बढ़ेगी. देश में कुशल इंजीनियरों/ डॉक्टरों की संख्या बढ़ेगी.