RPSC के पूर्व सदस्य रामू राम राईका को 6 दिन की रिमांड, SOG ने कड़ी सुरक्षा के बीच कोर्ट में किया पेश

जयपुर: SI भर्ती पेपर लीक 2021 प्रकरण में गिरफ्तार RPSC के पूर्व सदस्य रामू राम राईका को SOG ने आज कोर्ट में पेश किया. कोर्ट ने रामू राम राईका को 6 दिन की रिमांड पर भेजा. आपको बता दें कि रामू राईका को कल गिरफ्तार किया गया था. आज SOG ने कड़ी सुरक्षा के बीच कोर्ट में पेश किया. कोर्ट ने 7 सितंबर तक रिमांड पर रामू राम राईका को भेजा. SOG ने कोर्ट से 9 दिन की रिमांड मांगी थी. 

आपको बता दें कि सब इंस्पेक्टर (SI) भर्ती-2021 पेपर लीक मामले में एसओजी ने बड़ी कार्रवाई की. SOG ने देर रात को RPSC के पूर्व सदस्य रामू राईका गिरफ्तार किया. SOG ने राईका से 5 घंटे पूछताछ की. लंबी पूछताछ के बाद SOG ने गिरफ्तार किया. 

राईका 4 जुलाई 2018 से जुलाई 2022 तक RPSC सदस्य रहे. शनिवार को रामू राईका की बेटा-बेटी को भी गिरफ्तार किया था.इनसे पूछताछ में रामू राईका का नाम सामने आया था. पेपर लीक मामले में SOG अब तक 63 लोगों को गिरफ्तार कर चुकी है, लेकिन रामू राईका की गिरफ्तारी को अब तक की सबसे बड़ी कार्रवाई माना जा रहा है.