अंतरराष्ट्रीय मंदी से नहीं उबर पा रहा रत्न और आभूषण कारोबार, रत्न-आभूषण निर्यात में गिरावट का रुख जारी

अंतरराष्ट्रीय मंदी से नहीं उबर पा रहा रत्न और आभूषण कारोबार, रत्न-आभूषण निर्यात में गिरावट का रुख जारी

जयपुर: रत्न और आभूषण कारोबार अंतरराष्ट्रीय मंदी से नहीं उबर पा रहा है. रत्न व आभूषण निर्यात में गिरावट का रुख जारी है. जुलाई माह में हीरे, रत्नाभूषणों के निर्यात में 21.93 फीसदी की कमी रही. डॉलर मूल्य में निर्यात में 23.28 फीसदी की कमी बताई जा रही है. 

देश से जुलाई में 1665.4 मिलियन डॉलर का निर्यात हुआ. जुलाई 2023 में यह राशि 2170.71 मिलियन डॉलर थी. रत्न और आभूषण निर्यात संवर्धन परिषद-जीजेईपीसी ने आंकड़े जारी किए. रंगीन रत्नों के निर्यात में भी अप्रैल-जुलाई 24 में गिरावट रही. वित्तीय वर्ष के प्रथम 4 माह में रंगीन रत्नों के निर्यात में  25.1 फीसदी की कमी रही.

अप्रैल-जुलाई 24 में 114.41 मिलियन डॉलर का निर्यात हुआ. पिछले साल इसी समयावधि में यह राशि 152.75 मिलियन डॉलर थी. रंगीन रत्नों के निर्यात में जयपुर के जौहरियों की सर्वाधिक भागीदारी रहती है. रत्न व आभूषण निर्यात में सर्वाधिक भागीदारी वाले सभी क्षेत्रों में गिरावट जारी है. पॉलिश्ड सिंथेटिक स्टोन, पर्ल, प्लेन गोल्ड ज्वैलरी, स्टेडेड गोल्ड ज्वैलरी के निर्यात में मामूली सुधार रहा.