जयपुर एयरपोर्ट पर पकड़ा तस्करी का सोना, करीब 66 लाख की बताई जा रही सोने की कीमत

जयपुर एयरपोर्ट पर पकड़ा तस्करी का सोना, करीब 66 लाख की बताई जा रही सोने की कीमत

जयपुर : जयपुर एयरपोर्ट पर तस्करी का सोना पकड़ा गया है. विश्वस्त सूत्रों ने अहम जानकारी दी है. पकड़े गए सोने का वजन 534 ग्राम है. सोने की कीमत करीब 66 लाख की बताई जा रही है. 

तस्करी का आरोपी विमान यात्री डीडवाना- कुचामन निवासी बताया जा रहा है. आरोपी रियाद से जयपुर आया था. आरोपी विमान यात्री को गिरफ्तार किया गया है.  अदालत में पेश कर जेल भिजवाया गया है. DRI मामले की आगे जांच कर रही है.