जयपुर: सत्र के आखिर में बच्चों के लिए खुशखबरी सामने आई है. शिक्षा विभाग छात्र-छात्राओं को यूनिफॉर्म और बैग देगा. शिक्षा विभाग ने इसे लिए 800 रुपए तय किए है. राजस्थान स्कूल शिक्षा परिषद की ओर से सभी जिलों को राशि भेजी गई है.
राज्य परियोजना निदेशक की ओर से आदेश जारी हुआ है. जिले में खुले विभाग के पीडी खातों में राशि भेजी गई है. जनाधार से लिंक के बाद राशि मिलेगी. उन्हीं छात्रों के खातों में राशि जमा कराई जाएगी जिनके खाते जनाधार से लिंक हैं. यदि ऐसा नहीं है तो लिंक कराना अनिवार्य होगा. 8वीं कक्षा तक के सभी छात्रों को बैग और ड्रेस मिलेगी.