फेसबुक, इंस्टा बच्चों के लिए कितने सुरक्षित, 27 देशों वाले यूरोपीय संघ ने शुरू की Meta के खिलाफ नई जांच

फेसबुक, इंस्टा बच्चों के लिए कितने सुरक्षित,  27 देशों वाले यूरोपीय संघ ने शुरू की Meta के खिलाफ नई जांच

नई दिल्ली: फेसबुक, इंस्टा बच्चों के लिए कितने सुरक्षित है, इसके लिए जांच शुरू हो गई है. 27 देशों वाले यूरोपीय संघ ने Meta के खिलाफ नई जांच शुरू की. 

यूरोपीय आयोग ने कहा कि फेसबुक, इंस्टाग्राम ऐसे एल्गोरिदम का इस्तेमाल कर रहे है, जो बच्चों की कमजोरी का फायदा उठाकर व्यसनी व्यवहार के लिए प्रेरित कर रहे. जांच में Meta के दोषी पाए जाने पर राजस्व का 6 फीसदी जुर्माना लगेगा. 

यूरोप में 13 साल से अधिक के बच्चों को ही सोशल मीडिया के इस्तेमाल की अनुमति है. दरअसल यूरोपीय संघ को है फेसबुक, इंस्टाग्राम संचालित करने वाली कंपनी Meta पर शक कि Meta डिजिटल सेवा अधिनियम का पूरी तरह से पालन नहीं कर रहा है.