लोकसभा चुनावों को लेकर भाजपा की आज अहम बैठक, 400 पार के लक्ष्य पर होगा मंथन

लोकसभा चुनावों को लेकर भाजपा की आज अहम बैठक, 400 पार के लक्ष्य पर होगा मंथन

नई दिल्लीः लोकसभा चुनाव को लेकर भाजपा अपनी तैयारियों को अंतिम रूप देनी में जुट गई है. पार्टी आज दिल्ली में अहम बैठक करने जा रही है. भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा शनिवार को भाजपा मुख्यालय में सभी राज्यों के चुनाव प्रभारियों और सह-प्रभारियों के साथ बैठक करेंगे. 

इस दौरान केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह भी बैठक में शामिल होंगे. पार्टी सूत्रों ने बताया कि बैठक में लोकसभा चुनाव की तैयारियों को लेकर चर्चा होगी. सभी राज्य चुनाव प्रभारियों को चल रहे सरकारी अभियानों और योजनाओं पर एक रिपोर्ट लाने के लिए कहा गया है. जिसपर एक विशेष मंथन होगा. 

बता दें कि आगामी लोकसभा चुनाव को लेकर बीजेपी 400 पार के लक्ष्य को लेकर तैयारियों में जुट गई है. ऐसे में वोट बैंक के मध्यनजर रणनीति पर काम किया जाएगा. ताकि अधिक से अधिक जनता को साधा जा सके.