IND vs SA: भारत-दक्षिण अफ्रीका दूसरे टी-20 मैच में बारिश डालेगी खलल ? जानें गकेबेहरा की वेदर रिपोर्ट

IND vs SA: भारत-दक्षिण अफ्रीका दूसरे टी-20 मैच में बारिश डालेगी खलल ? जानें गकेबेहरा की वेदर रिपोर्ट

नई दिल्लीः दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ भारत आज दूसरा टी-20 मैच खेलने के लिए मैदान पर उतरेगी. पहले मैच में भारत ने अफ्रीका को शानदार शिकस्त दी थी. जिसके बाद आज टीम सीरीज में लगातार दूसरी जीत को तलाशेगी. और बढ़त हासिल करना चाहेगी. जबकि मेजबान टीम की नजर बराबरी पर होगी. लेकिन इसी बीच मौसम की खलल को लेकर सभी के मन में सवाल उठ रहा है. 

अगर मौसम की बात की जाए तो आज का तापमान 15 से 17 डिग्री सेल्सियस रहने वाला है. रिपोर्ट के मुताबिक मैच में 11 प्रतिशत बारिश की संभावना है. जो कि मैच में खलल पैदा कर सकती है. मैच की दूसरी पारी में संभावना है. ऐसे में कहा जा सकता है. कि आज के मैच पर संकट के बादल मंडरा रहे है. 

पिच रिपोर्टः
वहीं अगर पिच रिपोर्ट की बात की जाए तो शुरुआत में ये पिच बल्लेबाजों के लिए फायदेमंद साबित होती है. लेकिन खेल के आगे बढ़ने के साथ ही मैच में स्पिन और फास्ट बॉलिंग में भी मदद मिलती है

भारत की संभावित प्लेइंग इलेवनः
सूर्यकुमार यादव (कप्तान), संजू सैमसन, अभिषेक शर्मा, तिलक वर्मा, हार्दिक पंड्या, रिंकू सिंह, अक्षर पटेल, वरुण चक्रवर्ती, रवि बिश्नोई, अर्शदीप सिंह और आवेश खान. 

साउथ अफ्रीका की  संभावित प्लेइंग इलेवनः
ऐडन मार्करम (कप्तान), रायन रिकेलटन (विकेटकीपर), ट्रिस्टन स्टब्स, हेनरिक क्लासन (विकेटकीपर), डेविड मिलर, पैट्रिक क्रूगर, मार्को यानसन, एंडिले सिमेलेन, जेराल्ड कूट्जी, केशव महाराज और काबायोम्जी पीटर.