दिल्लीः देश के अरबपति प्रमोटरों में 30 फीसदी का इजाफा हुआ है. इसके साथ ही देश में अरबपति प्रमोटरों की संख्या रिकॉर्ड 201 तक पहुंच गई है. इस बात का खुलासा मुंबई स्टॉक एक्सचेंज में सूचीबद्ध कंपनियों के पूंजीकरण के हिसाब से हुआ है.
वहीं अगर इससे पहले की बात करे तो यह संख्या दिसंबर 2023 के अंत में 157 और दिसंबर 2022 में 126 थी. खास बात ये है कि इनकी संपत्ति ने पहली बार 1 ट्रिलियन डॉलर के आंकड़े को पार किया है. 1.024 लाख करोड़ डॉलर के आंकड़े की रिकॉर्ड ऊंचाई पर संपत्ति पहुंची है.
#Delhi: देश के अरबपति प्रमोटरों में 30 फीसदी का इजाफा
— First India News (@1stIndiaNews) January 15, 2025
देश में अरबपति प्रमोटरों की संख्या रिकॉर्ड 201 तक पहुंची, मुंबई स्टॉक एक्सचेंज में सूचीबद्ध कंपनियों के पूंजीकरण के हिसाब से हुआ खुलासा...@FinMinIndia pic.twitter.com/pN8k2xBDsk