नई दिल्लीः भारत और इंग्लैंड के बीच कल से चौथा टेस्ट मैच खेला जाएगा. मुकबाला मैनचेस्टर में खेला जाएगा. जहां भारत के लिए बड़ी चुनौती होगी. सीरीज में 2-1 से पीछे भारत के लिए अब करो या मरो की स्थिति है. ऐसे में अगला मैच भारत की लाज पर बना है. जहां सीरीज में बने रहने के लिए किसी भी हाल में जीत दर्ज करनी होगी. क्योंकि एक और हार सीरीज हाथ से गंवा सकती है.
ऋषभ पंत- इस मैच में ऋषभ पंत एक महान रिकॉर्ड अपने नाम कर सकते है जिसके के लिए खिलाड़ी को महज 101 रन की दरकार है. किसी एक टेस्ट सीरीज में सबसे ज्यादा रन बनाने का भारतीय रिकॉर्ड अभी बुद्धि कुंदेरन के नाम है, खिलाड़ी ने इंग्लैंड के खिलाफ सीरीज में 525 रन बनाए थे. वहीं ऋषभ पंत इस सीरीज में 425 रन जड़ी चुके है.
केएल राहुल- केएल राहुल 11 रनों के साथ इतिहास रच देंगे. खिलाड़ी इंग्लैंड के खिलाफ 1,000 रन पूरे कर देंगे. इसके साथ ही राहुल, सुनील गावस्कर के बाद इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट में एक हजार रन पूरे करने वाले दूसरे भारतीय ओपनर बन जाएंगे.
जसप्रीत बुमराह- सीरीज में घातक गेंदबाज बुमराह ने अभी तक खेलते हुए 4 बार किसी एक पारी में 5-विकेट हॉल प्राप्त किया है. इसी सिलसिले के साथ वो अगर मैनचेस्टर में खेलते हुए एक ही पारी में 5 विकेट झटक लेते हैं तो वो इंग्लैंड में सबसे ज्यादा 5-विकेट हॉल प्राप्त करने के मामले में मुथैया मुरलीधरन की बराबरी कर लेंगे.