पाकिस्तान को फिर रौंदने को तैयार भारत, सूर्यकुमार टीम में कर सकते है 2 बड़े बदलाव, जानें संभावित प्लेइंग इलेवन

पाकिस्तान को फिर रौंदने को तैयार भारत, सूर्यकुमार टीम में कर सकते है 2 बड़े बदलाव, जानें संभावित प्लेइंग इलेवन

नई दिल्लीः एशिया कप में आज सुपर-4 का महामुकाबला खेला जाना है. भारत और पाकिस्तान के बीच कांटे की टक्कर का मुकाबला खेला जाना है. मैच दुबई इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में खेला जाएगा. एक ओर जहां भारत अपने शुरुआती तीन मैच जीतकर आ रही है तो वहीं दूसरी पाकिस्तान के लिए ग्रुप स्टेज के मुकाबलों में प्रदर्शन कुछ खास नहीं रहा है. ऐसे में कहा जा सकता है कि दोनों ही टीमों के लिए आज लाज की जीत होगी. 

इस मैच में भारतीय टीम अपनी प्लेइंग इलेवन में बड़ा बदलाव कर सकती है. गेंदबाजी क्रम में बदलाव कर सकती है. टीम में जसप्रीत बुमराह और वरुण चक्रवर्ती की वापसी हो सकती है. इससे पहले ओमान के खिलाफ टीम इंडिया में 2 बड़े बदलाव किए गए थे. जसप्रीत बुमराह और वरुण चक्रवर्ती को बाहर बैठाया गया था, उनकी जगह अर्शदीप सिंह और हर्षित राणा को प्लेइंग इलेवन में शामिल किया गया था. 

भारतीय टीम की संभावित प्लेइंग इलेवनः 
अभिषेक शर्मा, शुभमन गिल (उप-कप्तान), सूर्यकुमार यादव (कप्तान), तिलक वर्मा, शिवम दुबे, हार्दिक पंड्या, संजू सैमसन (विकेटकीपर), अक्षर पटेल, कुलदीप यादव, जसप्रीत बुमराह और वरुण चक्रवर्ती.

पाकिस्तान की संभावित प्लेइंग इलेवनः
साहिबजादा फरहान, सैम अयूब, फखर जमां, सलमान अली आगा (कप्तान), हसन नवाज, खुशदिल शाह, मोहम्मद हारिस (विकेटकीपर), मोहम्मद नवाज, शाहीन शाह आफरीदी, हारिस रऊफ और अबरार अहम.