नई दिल्ली : आज भारत-अमेरिका व्यापार वार्ता है.ट्रंप की टैरिफ नीति के प्रतिकूल प्रभाव को घटाने की कोशिश में भारत जुटा हुआ है. इस अनिश्चितता के बीच भारत-अमेरिका के बीच बातचीत का सिलसिला जारी है.
अमेरिकी प्रतिनिधिमंडल कल ही भारत पहुंच चुका है. ब्रेंडन लिंच के नेतृत्व में आया दल आज से 3 दिवसीय वार्ता की शुरुआत करेगा. भारतीय अधिकारियों के साथ बैठक प्रस्तावित व्यापार समझौते पर केंद्रित होगी.
सूत्रों के अनुसार अमेरिका से आयातित 55% वस्तुओं पर भारत टैरिफ कटौती कर सकता है. हालांकि इसके बदले ट्रंप की तरफ से भी कुछ राहत की उम्मीद की जा रही है.