नई दिल्लीः पेरिस पैरालंपिक में भारत के खाते में एक और मेडल जुड़ गया है. भारतीय एथलीट सचिन खिलारी ने शॉट पुट में शानदार परफॉर्म करते हुए सिल्वर मेडल जीत लिया है. सचिन ने 16.32 मीटर थ्रो किया. इसके साथ ही भारत के खाते में 21 मेडल जुड़ गए है. जिसमें 3 गोल्ड, 7 सिल्वर और 11 कांस्य पदक शामिल है.
सचिन ने 16.32 मीटर का बेस्ट थ्रो किया. वहीं कनाडा के ग्रेग स्टीवर्ट ने गोल्ड मेडल जीता. स्टीवर्ट का बेस्ट थ्रो 16.38 मीटर रहा. वहीं नंबर तीसरे पर रहे क्रोएशिया के बाकोविक लुका ने 16.27 मीटर के साथ ब्रॉन्ज मेडल पर अपना कब्जा जमाया. जबकि मोहम्मद यासिर आठवें नंबर पर रहे. रोहित कुमार 9वें स्थान पर रहे.
इससे पहले गुदड़ी के लाल ने पेरिस में परचम लहराया है. राजस्थान के सुंदर गुर्जर ने पेरिस में कांस्य पदक जीता है. सुन्दर सिंह गुर्जर ने पुरुषों की भाला फेंक F46 स्पर्द्धा में कांस्य पदक जीता. करौली के देवलेन गांव निवासी एथलीट्स सुन्दर गुर्जर को सीएम भजनलाल शर्मा ने शुभकामनाएं दी.