जयपुरः राजनीतिक दलों की कई तरह की आपत्तियों और शिकायतों के मद्देनजर भारत निर्वाचन आयोग ने 21 तरह के नवाचार शुरू किए हैं. इसके तहत राज्य के निर्वाचन विभाग ने भी इस मैंडेट को पूरा करने के लिए कवायद तेज कर दी है.
ईवीएम और बार-बार जीत-हार के अंतर को लेकर कांग्रेस और अन्य राजनीतिक दलों की शिकायतों के बीच भारत निर्वाचन आयोग ने पारदर्शी लोकतांत्रिक व्यवस्था के लिए 21 तरह के नवाचार करके राज्यों को इसे पूरा करने का लक्ष्य दिया.
ये हैं नवाचार
1 पंद्रह सौ के बजाय 1200 मतदाताओं पर एक बूथ
राजस्थान में विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण कार्यक्रम का काम जुलाई में होगा तब इसी आधार पर बूथ रेशनालाइजेशन होगा.
2. ऊंची इमारतों और कॉलोनियों में अतिरिक्त मतदान केन्द्र की स्थापना
प्री SSR में इसका ध्यान रखकर केन्द्रों का रेशनलाइजेशन होगा.
3. मृत मतदाताओं का नाम हटाने के लिए बीएलओ को जन्म मृत्यु पंजीकरण के पहचान पोर्टल से कनेक्ट करना
राजस्थान में इसकी प्रक्रिया शुरू हो चुकी है और पहचान पोर्टल से कनेक्ट होने पर बीएलओ देखेंगे कि जिसका मृत्यु प्रमाण पत्र बन गया है उसके लिए खुद ही फॉर्म 7 भर देंगे.
4.मतदाता सूचना पर्ची
इसे लेकर उन राज्यों को प्रक्रिया शुरू करनी है जहां जल्द ही चुनाव हैं.
फिलहाल राजस्थान में इसे लेकर काम नहीं हुआ है लेकिन तय समय पर इसका काम पूरा होगा.
5 केंद्रों के बाहर मोबाइल जमा होने की सुविधा
इसे लेकर उन राज्यों को प्रक्रिया शुरू करनी है जहां जल्द ही चुनाव हैं.
फिलहाल राजस्थान में इसे लेकर काम नहीं हुआ है लेकिन तय समय पर इसका काम पूरा होगा.
6. देश भर में बैठकें करके राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों का विश्वास जमाना
ईआरओ डीईओ और सीईओ स्तर पर हो गई बैठकें
राज दलों के प्रतिनिधियों के साथ हो गई बैठक
7.ईसीआई की राजनीतिक दलों के साथ बैठक
यह बैठक करके दलों के प्रतिनिधियों की सारी आशंकाएं दूर की गई हैं.
8. BLA नियुक्त करने को दलों को कहा
राजस्थान में इसका जल्द ही काम पूरा होगा.
Bla 1 appointing authority नियुक्त किया जाएगा और बीएलए 1 की ओर से Bla 2 नियुक्त होगा जो कि बूथ पर खड़ा होगा.
9.प्रत्याशियों के प्रचार बूथों की दूरी
इसे लेकर उन राज्यों को प्रक्रिया शुरू करनी है जहां जल्द ही चुनाव हैं.
फिलहाल राजस्थान में इसे लेकर काम नहीं हुआ है लेकिन तय समय पर इसका काम पूरा होगा.
10. सभी एप्स को eci net पोर्टल पर एकीकृत किया जा रहा है.
राजस्थान में बिहार विधानसभा चुनाव से पहले अक्टूबर से पहले पूरा हो जाएगा.
11.डुप्लीकेट एपिक नंबर की समस्या का समाधान करना
-दरअसल पुरानी सीरिज से भी बन गए थे एपिक
और राजस्थान में इसे दूर करने का काम शुरू हो गया.
12. अट्ठाइस हितधारकों की पहचान करना.
राजस्थान में यह काम पूरा किया गया है.
13.हितधारकों के लिए ट्रेनिंग मॉड्यूल तैयार करके प्रजेंटेशन
प्रशिक्षण सामग्री अपडेट करने व पीपीटी की अपडेट करने का काम या वेटिंग का काम राजस्थान ने किया.
14. भारत निर्वाचन आयोग को विधिक परामर्श देने वाले वकीलों की कॉन्फ्रेंस
नेशनल कॉन्फ्रेंस में राजस्थान के ओएसडी और जेएलओ ने लिया भाग.
15.बीएलओ के नए पहचान पत्र बनाना
बीएलओ को नए कार्ड दिए जायेंगे,प्रक्रिया जल्द होगी शुरू
16 ईसीआई प्रशिक्षण अनुभाग Iiidem की ओर से बीएलओ,सुपरवाइजर की ट्रेनिंग
राजस्थान के 67 बीएलओ सुपरवाइजर को किया ट्रेनिंग
133 बीएलओ,सुपरवाइजर दस जून को होंगे प्रशिक्षित
12 ero और 1 deo भी जायेंगे प्रशिक्षण के लिए
13 ero और तीन डीईओ की 26-27 मई को होगी ट्रेनिंग
17. मीडिया अधिकारियों का आमुखीकरण
संयुक्त सीईओ रौनक बैरागी और स्वीप नोडल अधिकारी रेणु पूनिया हुईं शामिल.
18.बिहार के पुलिस अधिकारियों का प्रशिक्षण
यह अभी राजस्थान से संबंधित नहीं है.
19.बायोमेट्रिक उपस्थिति
अभी राजस्थान में इस पर काम बाकी.
20 ई फाइलिंग
इसका काम भी राजस्थान में जल्द किया जाएगा शुरू.
21.सीईओ के साथ नियमित बैठकें
राजस्थान में किया गया इसे लेकर काम.
इसमें ज्यादातर पेंडिंग काम जुलाई से सितंबर तक पूरा होने के आसार हैं.