जयपुर : अंतर्राष्ट्रीय दिव्यांगजन दिवस राज्यस्तरीय समारोह को संबोधित करते मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने समारोह में मौजूद सभी माननीयों का आभार जताया. उन्होंने कहा कि इस कार्यक्रम में आने के लिए सभी का स्वागत करता हूं. यहां प्रतिभाओं की कोई कमी नहीं है एक से बढ़कर एक प्रतिभा है.
सरकार को इन प्रतिभाओं की विशेष योग्यता का लाभ मिलना चाहिए. अंतर्राष्ट्रीय दिव्यांगजन दिवस पर संकल्प लेना है. हमें हमारे आस-पड़ौस के दिव्यांगों को आगे बढ़ाना है. दिव्यांगजनों की प्रतिभा को पहचान कर उसे प्रोत्साहित करें. दिव्यांगजनों को कभी ऐसा नहीं लगे कि उनको प्रोत्साहित नहीं किया गया.
हमें दिव्यांगजनों का सहारा बनकर समाज को आगे बढ़ाना है. दिव्यांगजनों को अपनी प्रतिभा के हिसाब से काम करने का अवसर मिले. जो किसी सामान्य व्यक्ति के अंदर जो नहीं,वो जज्बा,अदम्य इच्छा शक्ति आपके पास है. दिव्यांगजन समाज की अमूल्य निधि है, सरकार अनेक योजनाएं चला रही है. सरकार जरूरतमंद दिव्यांगजनों को ट्राई स्कूटी भी वितरित करती है.
यात्रा के दौरान भी दिव्यांगजनों को किराए में छूट सहित अन्य सुविधाएं दी जाती है. सरकार चाहती है दिव्यांगजनों के बिना किसी रुकावट के काम होते रहें. हमारी सरकार द्वारा दिव्यांगजनों के लिए कलस्टर बनाए गए हैं. मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रधानमंत्री के दिल में दिव्यांगजनों के लिए विशेष सम्मान है. सरकार ने ‘विकलांग’ शब्द की जगह ‘दिव्यांग’ शब्द अपनाया ताकि संबोधन में सम्मान झलके. आज दिव्यांगजन भी देश निर्माण में सक्रिय भूमिका निभा रहे हैं.