अंतरराष्ट्रीय गीता महोत्सव-2024, उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ ने मां के नाम पर एक पेड़ लगाने का दिया संदेश

अंतरराष्ट्रीय गीता महोत्सव-2024, उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ ने मां के नाम पर एक पेड़ लगाने का दिया संदेश

हरियाणाः कुरुक्षेत्र की पावन धरा पर आयोजित अंतरराष्ट्रीय गीता महोत्सव-2024 में माननीय उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ अपनी पत्नी डॉ. सुदेश धनखड़ के साथ महोत्सव में भागीदारी देश तंजानिया और भागीदारी राज्य उड़ीसा के साथ-साथ हरियाणा के पवेलियन एवं म्हारा हरियाणा जित दूध दही का खाणा को चरितार्थ करती राज्य स्तरीय प्रदर्शनी का अवलोकन किया गया. 

इस अवसर पर उपराष्ट्रपति ने पीएम मोदी के आह्वान पर 'एक पेड़ मां के नाम' अभियान के तहत अपनी माता जी स्व. केसरी देवी के नाम पर पेड़ लगाकर प्रत्येक व्यक्ति को अपनी मां के नाम पर एक पेड़ लगाने का संदेश दिया. 

कलाकारों की मनमोहक अदाओं ने पर्यटकों का जीत दिलः
ब्रह्मसरोवर पर अंतरराष्ट्रीय गीता जयंती महोत्सव ढोल-नगाड़ों, बीन-बांसुरी जैसे पारंपरिक वाद्य यंत्रों से गुंजायमान हो चुका है. देश के विभिन्न प्रांतो से आए कलाकारों के द्वारा दी जा रही प्रस्तुति जहां आकर्षण का केंद्र बन रही है. वहीं दूसरी ओर कलाकारों की मनमोहक कलाओं और अदाओं ने पर्यटकों का दिल जीत लिया है. 

भारत की विरासत देखने पहुंचे पर्यटकः
पर्यटकों को सरकार की जनकल्याणकारी नीतियों के साथ-साथ हरियाणा के इतिहास को जानने का मौका भी मिल रहा है. अलग-अलग राज्यों से आए हुए शिल्पकारों ने अपनी कला के माध्यम से सभी का मन मोह लिया है. वहीं देश-विदेश के लाखों पर्यटक हजारों किलोमीटर की यात्रा पूरी कर भारत की विरासत,शिल्पकारी,कलाकारी एवं संस्कृति को देखने के लिए पहुंच रहे हैं.