जयपुर एयरपोर्ट बना देश के चुनिंदा AI-स्मार्ट एयरपोर्ट, AQMS से जयपुर एयरपोर्ट पर यात्रियों को मिलेगी भीड़ और इंतजार से राहत

जयपुर एयरपोर्ट बना देश के चुनिंदा AI-स्मार्ट एयरपोर्ट, AQMS से जयपुर एयरपोर्ट पर यात्रियों को मिलेगी भीड़ और इंतजार से राहत

जयपुर: जयपुर एयरपोर्ट देश के चुनिंदा AI-स्मार्ट एयरपोर्ट बन गया है. जयपुर इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर AI आधारित क्यू मैनेजमेंट सिस्टम लागू हो गया है. AQMS से जयपुर एयरपोर्ट पर यात्रियों को भीड़ और इंतजार से राहत मिलेगी. 

पीक आवर्स में यात्रियों की आवाजाही आसान होगी, AI  भीड़ का प्रबंधन करेगा. AI तकनीक से रियल टाइम में यात्रियों की भीड़ की जानकारी मिलेगी. AI और मानव क्षमता के संयोजन से बेहतर यात्री अनुभव का दावा है.

AQMS से सुरक्षा जांच और चेक-इन प्रक्रिया तेज होगी. यात्रियों की सुविधा बढ़ाने की दिशा में जयपुर एयरपोर्ट का बड़ा कदम है. जयपुर इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर डिजिटल-फर्स्ट यात्री सुविधा की नई पहल है.