सर्दियों में हाईटेक सिस्टम से तैयार जयपुर एयरपोर्ट, CAT थ्री इंस्ट्रूमेंट लैंडिंग सिस्टम सबसे एडवांस नेविगेशनल प्रणालियों में से एक

सर्दियों में हाईटेक सिस्टम से तैयार जयपुर एयरपोर्ट, CAT थ्री इंस्ट्रूमेंट लैंडिंग सिस्टम सबसे एडवांस नेविगेशनल प्रणालियों में से एक

जयपुर: जयपुर एयरपोर्ट सर्दियों में हाईटेक सिस्टम से तैयार हो रहा है. जयपुर एयरपोर्ट पर CAT थ्री इंस्ट्रूमेंट लैंडिंग सिस्टम लगा है. CAT थ्री इंस्ट्रूमेंट लैंडिंग सिस्टम सबसे एडवांस नेविगेशनल प्रणालियों में से एक है. इससे अत्यधिक कम दृश्यता में भी विमानों की लैंडिंग-टेक ऑफ संभव है. 

रनवे मार्किंग,रनवे लाइट और अप्रोच लाइट का गहन रखरखाव हो रहा है. सर्दियों में कोहरे और लो विजिबिलिटी को लेकर तैयारियां की जा रही है.