जयपुर एयरपोर्ट पर कस्टम्स की कार्रवाई, 12.501 ग्राम हाईड्रोपोनिक वीड्स पकड़ा

जयपुर एयरपोर्ट पर कस्टम्स की कार्रवाई, 12.501 ग्राम हाईड्रोपोनिक वीड्स पकड़ा

जयपुर : जयपुर एयरपोर्ट पर कस्टम्स की कार्रवाई हुई है. 12.501 ग्राम हाईड्रोपोनिक वीड्स (गांजा) पकड़ा गया है. बैंकॉक से विमान यात्री बुधवार को जयपुर लेकर पहुंचा था. आरोपी दिल्ली के द्वारका निवासी दिनेश पुत्र रामफल दहिया है. कस्टम्स अधिकारियों ने आज आरोपी को गिरफ्तार किया है. पकड़े हाईड्रोपोनिक वीड्स (गांजा) की अंतरराष्ट्रीय बाजार में कीमत करीब 12.5 करोड़ है. 

NDPS मामलों की सुनवाई करने वाली विशेष अदालत में पेश किया. कस्टम्स के लोक अभियोजक विनोद कुमावत ने अदालत में पैरवी करतो हुए कहा कि आरोपी ग्रीन चैनल से एयरपोर्ट से निकलने का प्रयास कर रहा था. शक के आधार पर कस्टम्स अधिकारियों ने रोक कर सामान की जांच की. आरोपी के भारतीय लिंक्स की पड़ताल हो रही है. 

जांच के चलते कस्टम्स ने आरोपी की न्यायिक अभिरक्षा मांगी. उपलब्ध प्रमाणों के आधार पर NDPS अदालत ने कस्टम्स की प्रार्थना स्वीकार  की. विशेष अदालत NDPS के जज प्रदीप मोदी ने न्यायिक अभिरक्षा के आदेश दिए. आरोपी को 14 दिन के लिए न्यायिक अभिरक्षा में भेजा है. 22 जनवरी को होगी अगली सुनवाई होगी.