जयपुर: फ्लाइट्स की संख्या बढ़ेगी जिससे यात्रियों को राहत मिलेगी. जयपुर एयरपोर्ट से अब 68 फ्लाइट्स का संचालन होगा. जयपुर एयरपोर्ट पर 26 अक्टूबर से नया फ्लाइट शेड्यूल लागू होगा. कुछ फ्लाइट्स होगी बंद तो कई नई फ्लाइट्स शुरू होगी.
चंडीगढ़ और कुल्लू की फ्लाइट बंद होगी. 26 अक्टूबर से दोनों फ्लाइट्स नहीं चलेगी. जयपुर से जैसलमेर, जोधपुर के लिए फ्लाइट्स शुरू होगी. विंटर शेड्यूल में मुम्बई के लिए 2, गुवाहाटी के लिए 2 फ्लाइट बढ़ेंगी. दिल्ली के लिए 4 फ्लाइट बढ़ेंगी. चेन्नई, बेंगलुरु, हैदराबाद और अहमदाबाद के लिए एक-एक नई फ्लाइट शुरू होंगी.
26 अक्टूबर से जयपुर एयरपोर्ट पर शुरू होंगी 15 नई फ्लाइट
-चंडीगढ़ की 3 और कुल्लू की एक फ्लाइट होगी बंद
-26 से फ्लाइट AI-1844 जयपुर से दोपहर 1:40 बजे जाएगी दिल्ली
-फ्लाइट AI-2762 जयपुर से शाम 4:55 बजे जाएगी दिल्ली
-फ्लाइट 6E-5362 जयपुर से सुबह 10 बजे जाएगी चेन्नई
-फ्लाइट IX-2921 जयपुर से सुबह 11:20 बजे जाएगी बेंगलुरु