नववर्ष का स्वागत करें, लेकिन नियमों का भी रखे विशेष ध्यान, नववर्ष की पूर्व संध्या के लिए जयपुर पुलिस तैयार

नववर्ष का स्वागत करें, लेकिन नियमों का भी रखे विशेष ध्यान, नववर्ष की पूर्व संध्या के लिए जयपुर पुलिस तैयार

जयपुर: नववर्ष का स्वागत करें, लेकिन नियमों का भी विशेष ध्यान रखे. नववर्ष की पूर्व संध्या के लिए जयपुर पुलिस तैयार है. शहर में 142 से अधिक पॉइंट्स पर पुलिस की नाकाबन्दी रहेगी. 

शराब पीकर वाहन चलाने वालों और सड़कों पर हुड़दंग करने वालों के खिलाफ कार्रवाई होगी. अभय कमांड से शहर में चप्पे चप्पे पर नजर रखी जाएगी. सभी थानाधिकारी और ACP देर रात तक फील्ड में रहेंगे. 

स्पेशल पुलिस कमिश्नर राहुल प्रकाश ने स्पष्ट करते हुए कहा कि शहर के हर बड़े क्लब में पुलिस का नोडल अधिकारी मौजूद रहेगा. होटल और बार संचालक ग्राहक के वापस जाते समय बिल के साथ एक स्लिप देंगे. गुलाबी रंग की इस स्लिप में अंकित होगा, शराब पीकर वाहन ना चलावे.

नववर्ष का स्वागत करें, लेकिन नियमों का भी रखे विशेष ध्यान: 
-नववर्ष की पूर्व संध्या के लिए जयपुर पुलिस तैयार
-शहर में 142  से अधिकः पॉइंट्स पर रहेगी पुलिस की नाकाबन्दी
-शराब पीकर वाहन चलाने वालों और सड़कों पर हुड़दंग करने वालों के खिलाफ होगी कार्रवाई 
-अभय कमांड से रखी जाएगी शहर में चप्पे चप्पे पर नजर
-सभी थानाधिकारी और ACP देर रात तक रहेंगे फील्ड में
-स्पेशल पुलिस कमिश्नर राहुल प्रकाश ने किया स्पष्ट
-कहा-शहर के हर बड़े क्लब में मौजूद रहेगा पुलिस का नोडल अधिकारी'
-होटल और बार संचलक ग्राहक के वापस जाते समय बिल के साथ देंगे एक स्लिप'
-गुलाबी रंग की इस स्लिप में अंकित होगा'
-शराब पीकर वाहन ना चलावे'