जम्मू-कश्मीरः जम्मू-कश्मीर विधानसभा चुनाव संपन्न हो गए है. 90 सीटों पर तीन चरणों में शांति पूर्ण मतदान संपन्न हुए. पहले-दूसरे चरण के बाद आज तीसरे चरण का मतदान संपन्न हुआ. तीसरे चरण में आज उधमपुर, जम्मू, सांबा, कठुआ में मतदान हुआ.
तीसरे चरण की 40 सीटों पर शाम 5 बजे तक 65.48% मतदान हुआ. जहां पश्चिमी पाकिस्तान से आए शरणार्थियों ने पहली बार वोट डाला. 8 अक्टूबर को जम्मू-कश्मीर विधानसभा चुनाव के नतीजे आएंगे.
इससे पहले 18 सितंबर को पहले फेज में वोटिंग हुई. पहले चरण में 61.38% वोटिंग हुई. 25 सितंबर को दूसरे चरण में मतदान हुआ. दूसरे फेज में 57.31 फीसदी मतदान हुआ था. और अब तीसरे चरण की वोटिंभ भी संपन्न हो गई है.