झालावाड़: झालावाड़ के पिड़ावा में बड़ा हादसा हुआ है. जहां श्रद्धालुओं से भरी कार तालाब में पलट गई. खैराना में भैरूजी के दर्शन कर लौटते समय ये हादसा हुआ.
हादसे में 1 महिला मंजू बाई की मौत हो गई है. वहीं 1 महिला सहित 4 श्रद्धालु गंभीर घायल हुए है. तीतरवासा निवासी घायलों को झालावाड़ रैफर किया है. पिड़ावा क्षेत्र के खैराना-खटकड़ के मध्य की ये घटना है.