झारखंड : झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन की उम्र पर बवाल मच गया. सीएम हेमंत सोरेन भाजपा के निशाने पर है.भाजपा ने पूछा- पांच साल में कैसे सात साल आयु बढ़ गई? दरअसल, साल 2019 में हेमंत के नामांकन पत्र में उनकी उम्र 42 साल बताई गई थी, लेकिन इस साल उनकी उम्र 49 साल बताई गई है.
असम सीएम और झारखंड भाजपा के सह प्रभारी हिमंत बिस्वा सरमा ने कहा कि मैं तो कहता हूं कि हेमंत सोरेन का नामांकन रद्द नहीं होना चाहिए. जनता ही उनको हराएगी. भाजपा प्रदेश अध्यक्ष बाबूलाल मरांडी ने कहा कि हेमंत सोरेन हमेशा ऐसे ही करते हैं. चुनाव आयोग से हमने कहा है कि ये गलत है. एफिडेविट को तो कम से कम ठीक से रखना चाहिए.
झारखंड में 2 चरणों में होंगे विधानसभा चुनाव:
आपको बता दें कि चुनाव आयोग ने झारखंड में विधानसभा चुनाव की घोषणा की है. झारखंड में 2 चरणों में मतदान होगा. 13 नवंबर को पहले चरण का मतदान होगा. 20 नवंबर को दूसरे चरण का मतदान होगा. दोनों राज्यों में 23 नवंबर को एक साथ मतगणना होगी.झारखंड में विधानसभा की 81 सीटें हैं और सरकार बनाने के लिए किसी भी दल को 42 सीटों की जरूरत होगी. मुख्य चुनाव आयुक्त राजीव कुमार ने कहा कि झारखंड में कुल मतदाताओं की संख्या 2.6 करोड़ है, जिसमें से 1.29 करोड़ महिला और 1.31 करोड़ पुरुष मतदाता हैं. पहली बार मतदान करने वाले मतदाताओं की संख्या 11.84 लाख है.झारखंड में 29,562 पोलिंग स्टेशन होंगे.