कोलकाता डॉक्टर रेप मर्डर केस : सुप्रीम कोर्ट ने कहा- हम नेशनल टास्क फोर्स का करने जा रहे गठन

कोलकाता डॉक्टर रेप मर्डर केस : सुप्रीम कोर्ट ने कहा- हम नेशनल टास्क फोर्स का करने जा रहे गठन

नई दिल्ली: कोलकाता दुष्कर्म-मर्डर मामले में आज सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई जारी है. चीफ जस्टिस डीवाई चंद्रचूड़, जस्टिस जेबी पारदीवाला और जस्टिस मनोज मिश्रा की बेंच मामले की सुनवाई कर रहे हैं. 

सुप्रीम कोर्ट ने कहा कि ये सिर्फ कोलकाता का नहीं, पूरे देश के डॉक्टर्स की सुरक्षा का मामला है, इसलिए इस मामले को हमने स्वत: संज्ञान लिया कोर्ट ने आगे कहा कि प्रिंसिपल का आचरण जांच के दायरे में है तो दूसरे कॉलेज का प्रिंसिपल कैसे नियुक्त किया ?

सुप्रीम कोर्ट ने इस प्रकरण में गुरुवार तक CBI से रिपोर्ट मांगी वहीं सुप्रीम कोर्ट ने कहा कि हम नेशनल टास्क फोर्स का गठन करने जा रहे है. रिटायर्ड डॉक्टर टास्क फोर्स में शामिल होंगे. युवा और मध्यम आयु के डॉक्टर की सुरक्षा के संबंध में टास्क फोर्स से राय ली जाएगी.

सुप्रीम कोर्ट ने की देशभर के डॉक्टर से काम पर लौटने की अपील की प्रकरण में फिलहाल सुनवाई की जा रही है. गौरतलब है कि 9 अगस्त को कोलकाता के आरजी कर मेडिकल कॉलेज में एक ट्रेनी डॉक्टर से रेप और हत्या की गई थी. इसके बाद डॉक्टरों ने प्रदर्शन किया और देशभर के डॉक्टर हड़ताल पर चले गए.