जयपुर: नाहरगढ़ किला देखने जा रहे हैं या इस क्षेत्र में ट्रैकिंग कर रहे हैं तो जरा सावधान रहिएगा. गर्मी के चलते इन दिनों नाहरगढ़ फोर्ट में तीन लेपर्ड्स का मूवमेंट देखा जा रहा है जो सुरक्षा दीवार, एमपी थिएटर के आसपास और कई बुर्ज पर दिखाई दे रहे हैं. बावडी में भी पैंथर को घूमते हुए देखा जा रहा है.
फोर्ट की सुरक्षा में लगे होमगार्ड और घूमने आए पर्यटकों को रात के समय में ज्यादा खतरा हो सकता है. दरअसल नाईट टूरिज्म के लिहाज से पर्यटक नाहरगढ फोर्ट जाना सर्वाधिक पसंद करते हैं. शाम होते ही बडी संख्या में पर्यटकों का नाहरगढ फोर्ट पर आवागमन बढ जाता है.
ऐसे में नाहरगढ फोर्ट में तीन लेपर्ड्स का दिन रात का मूवमेंट खतरनाक साबित हो सकता है. जानकारों की माने तो नाहरगढ फोर्ट व आसपास करीब दर्जन श्वान दिखते थे जिनमें मात्र एक श्वान बचा है. पैंथर ने इन सभी श्वानों का शिकार कर लिया.
वहीं रात्री में नाहरगढ फोर्ट की सुरक्षा में तैनात होमगार्ड भी लेपर्ड मूवमेंट से आशंकित हैं. पडाव रेस्टोंरेंट के आसपास लेपर्ड कई बार दिखा है. गाइड मनीष शर्मा का कहना है कि वन और पुरातत्व विभाग को इस दिशा में कोई कदम उठाने चाहिए.
दरअसल यहां पर्यटकों का लगातार मूवमेंट रहता है ऐसे में लेपर्ड्स का विचरण आपसी कनफ्लिक्ट की स्थिति पैदा कर सकता है. बेहतर होगा इस दिशा में दोनों विभाग मिलकर कोई ठोस कदम उठाएं.