राजस्थान में आकाशीय बिजली का कहर, 4 लोगों की हुई मौत

जयपुर: राजस्थान के अलग- अलग जिलों में आकाशीय बिजली गिरने से चार लोगों की मौत हो गई है. सवाईमाधोपुर के बौंली के नानतोड़ी गांव में बिजली गिरने से एक  चरवाहे की मौत हो गई. साथ ही जंगल में चरने गई 30 भेड़ों की भी मौत हो गई है.

साथ ही सवाईमाधोपुर के चौथ का बरवाड़ा में भी बिजली गिरने से एक दंपति कि मौत हो गई. यह हादसा खेत में काम करते समय हुआ. 35 वर्षीय राजेन्द्र मीणा और उसकी पत्नी जलेबी राजेंद्र मीणा खेत पर काम कर रहे थे इसी दौरान वह आकाशीय बिजली की चपेट में आ गए हैं उनकी भी मौके पर ही मौत हो गई.

तो वहीं दौसा के लालसोट में भी आकाशीय बिजली का कहर देखने को मिला. देवली मोड़ के पास बाइक सवार पर आकाशीय बिजली गिर गई जिससे बाइक सवार ने मौके पर ही दम तोड़ा दिया. इसके अलावा लालसोट बिजली गिरने से एक छात्रा कि भी मौत हुई है. छात्रा स्कूल से घर लौट रही थी. घर से थोड़ी दूर छात्रा पर बिजली गिर गई अचेत हालत में परिजन छात्रा को लेकर हॉस्पिटल पहुंचे. जहां चिकित्सकों ने छात्रा को मृत घोषित कर दिया.