जयपुर : भाजपा प्रदेश अध्यक्ष मदन राठौड़ ने मीडिया से बात करते हुए कहा कि अगस्त माह चल रहा है हम सभी 15 अगस्त मनाएंगे. 14 अगस्त को विभाजन वाली विभीषिका का दिन है. ये केवल भू भाग का बंटवारा नहीं था. पाकिस्तान से हिंदुस्तान में आना है, ऐसे लोगों की मन की बात को समझा जा सकता है.
व्यक्ति अपने जीवन की कमाई से मकान बनता है. उसके अरमानों की अटलता में विभाजन की विभीषिका रही है. वह अपने बच्चों को बचाते हुए, शरणार्थी का जीवन जिया, उसके मन के भाव को समझा जा सकता है. राष्ट्र संगठित हो, इस विषय को आज समझने की जरूरत है. पीएम नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में भारत को समृद्ध होने का मौका मिला है. 15 अगस्त के दिन हर घर तिरंगा लगाने का अभियान चलाया जाएगा.
जनता में देश की एकता और अखंडता के लिए जज्बा दिखाना है. हर घर और दुकानों पर तिरंगा लगाया जाए. इस अभियान के लिए विचार गोष्ठी, नुक्कड़ नाटक और मीटिंगों का आयोजन किया जाएगा. चौथा स्तंभ भी ऐसे कार्यक्रम में अपना योगदान दे. देश के लिए सभी एक रहे, नेशन फर्स्ट की विचारधारा को ध्यान में रखे' विभाजन की विभीषिका के कारण देश के टुकड़े हुए, हमको संगठित होना है.
जिला कार्यकारणी के संबंध में मदन राठौड़ ने कहा कि जिला कार्यकारणी के संबंध में जिला अध्यक्ष से चर्चा की जाएगी. इस लिस्ट के बारे में विस्तार से चर्चा की जाएगी. लिस्ट में सिफारिश का ज़िक्र नहीं होना चाहिए,इस लिस्ट की समीक्षा की जाएगी. लोकतंत्र में विपक्ष मजबूत हो, विपक्ष अपनी भूमिका अदा करे. अशोक गहलोत ने सचिन पायलट को नकारा निकम्मा कहा. आशोक गहलोत भूल चुके हैं, ये बात तो सचिन पायलट को भूलना चाहिए. अशोक गहलोत को सचिन पायलट के लिए ऐसे शब्द नहीं बोलना चाहिए थे.